बिहार के ‘सिग्मा गैंग’ का दिल्ली में खात्मा, रंजन पाठक समेत चार बदमाश एनकाउंटर में ढेर

दिल्ली के रोहिणी में देर रात पुलिस और चार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. बिहार के कुख्यात ‘सिग्मा एंड कंपनी’ गैंग के सरगना रंजन पाठक समेत चारों अपराधी मारे गए. ये गिरोह बिहार चुनाव से पहले धमाका और दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था.

Advertisement
बिहार के कुख्यात गैंग के चार बदमाश ढेर (Photo: Arvind Ojha/ ITG) बिहार के कुख्यात गैंग के चार बदमाश ढेर (Photo: Arvind Ojha/ ITG)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

दिल्ली के रोहिणी में देर रात एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें बिहार से वांटेड चार कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने ढेर कर दिया. यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मिलकर किया. ये बदमाश बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आतंक मचाने की साजिश रच रहे थे.

ये एनकाउंटर 22 और 23 अक्टूबर की दरमियानी रात करीब 2:20 बजे हुआ. यह एनकाउंटर बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चला. पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई, जिसमें चारों बदमाशों को गोलियां लगीं. सभी को बाद में इलाज के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों में शामिल है - रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21). रंजन, बिमलेश और मनीष, सभी बिहार के सीतामढ़ी ज़िले के रहने वाले थे, जबकि अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर के शेरपुर गांव का था.

पुलिस के मुताबिक, ये चारों आरोपी बिहार में कई संगीन वारदातों में वांटेड थे. बताया जा रहा है कि यह गैंग 'सिग्मा एंड कंपनी' के नाम से कुख्यात था और इसका सरगना रंजन पाठक था. यह गैंग नेपाल से बिहार तक काम करता था.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: मोहनिया सीट पर RJD का निर्दलीय उम्मीदवार रवि पासवान को समर्थन, दलित वोटरों को साधने की कोशिश

रंजन पाठक वही बदमाश है जिसने सीतामढ़ी की एक मशहूर हत्या के बाद खुद का बायोडाटा मीडियाकर्मियों को भेजा था. हाल ही में बिहार पुलिस को इस गैंग का एक ऑडियो कॉल मिला था, जिससे खुलासा हुआ कि यह गिरोह बिहार चुनाव से पहले राज्य में दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था.

Advertisement

पुलिस को लंबे समय से इस गैंग की तलाश थी. आखिरकार दोनों राज्यों की पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और रंजन पाठक समेत सभी चारों बदमाशों को ढेर कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement