Delhi Rainfall: बादलों का डेरा, 5 दिनों तक रोज बारिश... दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी लाया मौसम विभाग का ये अपडेट

Delhi Weather Today: दिल्लीवासियों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना है. पढ़िए आज कैसा है दिल्ली का मौसम.

Advertisement
Delhi Rainfall Update Delhi Rainfall Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • दिल्ली में मिलेगी गर्मी से राहत
  • 18 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान

Weather Update Today: दिल्लीवासियों को पिछले कुछ दिनों से बारिश का इंतजार है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज से अगले कुछ दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है. सोमवार दोपहर और मंगलवार सुबह तेज बारिश के बाद दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिल गई थी. लेकिन बुधवार और आज (गुरुवार) को धूप के चलते फिर उमस बढ़ गई है. 

Advertisement

हालांकि, मौसम विभाग ने आज दिल्ली में हल्की बारिश की संभवाना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आज, 14 जुलाई से लेकर  18 जुलाई तक मौसम खुशनुमा रहेगा. दिल्ली में आज से 18 जुलाई तक बादलों का डेरा रह सकता है. वहीं, हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. दिल्ली में इन दिनों अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. न बिल्कुल सही था.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी पर उठ रहे सवाल
इस बार मौसम विभाग कि अधिकतर भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं. इस चर्चा ने तब जोर पकड़ा जब मंगलवार को दिल्ली में जबरदस्त बारिश देखी गई, उसका अनुमान भी मौसम विभाग ने गलत लगाया था. मौसम विभाग ने हल्की बारिश की बात कही थी लेकिन मंगलवार को बादल जमकर बरसे, ऐसे में मौसम विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Advertisement

मौसम विभाग के वैज्ञानिक आरके जेनामनि का कहना है कि हमारे सभी प्रीडिक्शन लगभग सही साबित हुए हैं. आरके जेनामनि कहते हैं कि हम ऐसी भविष्यवाणी पर जोर देते हैं जहां मानवीय जीवन प्रभावित होता है. दिल्ली में एक पूर्वानुमान गलत हो भी गया तो उससे कौन सा नुकसान हो गया. गुजरात को लेकर हमारा अनुमान बिल्कुल सही था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement