दिल्ली में रेनकोट गैंग की एंट्री... रक्षाबंधन वाले दिन 50 लाख की चोरी को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई वारदात

दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रक्षाबंधन के दिन रेनकोट गैंग ने 50 लाख की चोरी को अंजाम दिया. चोरी के ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि गैंग के सदस्य रेनकोट पहनकर बिल्डिंग में घुसते हैं, फिर लाइट बंद करते हैं, और इसके बाद फ्लैट्स के दरवाजे बाहर से लॉक करते हैं. इतना करने के बाद ये गैंग चोरी कर फरार हो जाता है.

Advertisement
रेनकोट गैंग ने की 50 लाख की चोरी. (Photo: Screengrab) रेनकोट गैंग ने की 50 लाख की चोरी. (Photo: Screengrab)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

राजधानी दिल्ली में रक्षाबंधन के दिन चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर ज्वेलरी समेत करीब 50 लाख की चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसमें चोर रेनकोट पहने हुए नजर आ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई, वहां उस वक्त कोई मौजूद नहीं था. रक्षाबंधन के मौके पर परिवार के सदस्य बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने प्लान बनाया और वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर बिल्डिंग में दाखिल होते हैं और अंदर घुसते ही चालाकी से बिल्डिंग की सभी लाइट बंद कर देते हैं, ताकि किसी को उनकी हरकत न दिखाई दे.

Advertisement

यहां देखें Video

चोरों की चालाकी यहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने बिल्डिंग में रहने वाले बाकी फ्लैट्स के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए, जिससे अगर किसी को भनक भी लगती तो वह बाहर नहीं निकल पाता. इसके बाद चोर आराम से लक्षित फ्लैट में घुसे और अलमारी व तिजोरी से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ की भीड़ का चोरों-जेबकतरों ने उठाया फायदा! एक के पास से ही मिले ₹60 लाख के 90 मोबाइल, रेलवे स्टेशन पर दबोचा गया

चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है. वारदात का तरीका देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें पेशेवर अपराधी शामिल हैं, जो पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है और इलाके में रेनकोट गैंग की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर का माहौल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement