दिल्ली: मुखर्जी नगर पहुंचे राहुल गांधी, UPSC एस्पिरेंट्स के बीच बैठकर इन मुद्दों पर की चर्चा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं, मंगलवार शाम को राहुल गांधी पुरानी दिल्ली पहुंचे थे, जहां वह एक शरबत की दुकान पर रुके थे. इस दौरान वह दिल्ली के बंगाली मार्केट भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मटर चाट खाई. अब गुरुवार को वह मुखर्जी नगर पहुंचे.

Advertisement
मुखर्जी नगर पहुंचे राहुल गांधी मुखर्जी नगर पहुंचे राहुल गांधी

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुखर्जी नगर पहुंचकर एसएससी और यूपीएससी के प्रतियोगी छात्र छात्राओं से बातचीत की. दरअसल, राहुल ने अचानक दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की. इस दौरान उनके साथ प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा भी मौजूद रहे.

राहुल गांधी ने मुखर्जी नगर में एसएससी और यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं से ना सिर्फ बातचीत की, बल्कि उनसे कई सवाल भी पूछे. दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं, मंगलवार शाम को राहुल गांधी पुरानी दिल्ली पहुंचे थे, जहां वह एक शरबत की दुकान पर रुके थे. इस दौरान वह दिल्ली के बंगाली मार्केट भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मटर चाट खाई. 

Advertisement

अब गुरुवार को अचानक राहुल गांधी शाम के वक्त मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे, जहां बत्रा सिनेमा के पास उन्होंने एसएससी और यूपीएससी के छात्र-छात्राओं से बातचीत की. उन्होंने जाना कि बच्चे किस तरीके से मेहनत करते हैं और पढ़ाई में उन्हें क्या कुछ दिक्कत आ रही हैं. 

बच्चों से उन्होंने कई सवाल भी पूछे और उनके तैयारियों को लेकर भी उनसे बातचीत की. बच्चे आगे भविष्य में क्या करना चाहते हैं, देश में वह किस तरीके से बदलाव कर सकते हैं, इन सब मुद्दों पर भी चर्चा की गई. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपने बीच पाकर छात्र-छात्रा भी उत्सुक दिखाई दिए और उन्होंने भी राहुल गांधी से खुलकर सवाल जवाब किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement