दिल्ली में बजा मॉक ड्रिल का सायरन, हमले के खतरे को देखते हुए ITO पर किया गया इंस्टॉल

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि राजधानी की सभी ऊंची इमारतों पर ऐसे सायरन लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सायरन लगाने का काम शुरू हो गया है. इसकी रेंज 8 किलोमीटर तक है. आज रात से 40-50 और सायरन ऊंची इमारतों पर लगाए जाएंगे. किसी भी आपात स्थिति में इन्हें एक सिंगल कमांड सेंटर से चलाया जा सकेगा.

Advertisement
दिल्ली में मॉक ड्रिल का सायरन बजाया गया दिल्ली में मॉक ड्रिल का सायरन बजाया गया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली के ITO स्थित पीडब्ल्यूडी भवन की छत पर एयर रेड सायरन की टेस्टिंग की गई. दोपहर 3 बजे सायरन परीक्षण शुरू किया, जो करीब 15–20 मिनट तक चला. सायरन परीक्षण का उद्देश्य राजधानी में किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयारी को परखना है. 

बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. उसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ा है, जिसमें हाल ही में ड्रोन और मिसाइल हमलों की घटनाएं भी शामिल हैं. 

Advertisement

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि राजधानी की सभी ऊंची इमारतों पर ऐसे सायरन लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सायरन लगाने का काम शुरू हो गया है. इसकी रेंज 8 किलोमीटर तक है. आज रात से 40-50 और सायरन ऊंची इमारतों पर लगाए जाएंगे. किसी भी आपात स्थिति में इन्हें एक सिंगल कमांड सेंटर से चलाया जा सकेगा.

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यह सिर्फ एक परीक्षण है, घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

बता दें कि गुरुवार रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. सरकारी दफ्तरों, जल शोधन संयंत्रों, कोर्ट, विदेशी दूतावासों और ट्रैफिक वाले इलाकों जैसे रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, मॉल और बाजारों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी महत्वपूर्ण ठिकानों की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. दिल्ली पुलिस ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी जोन के विशेष आयुक्त अपने डिप्टी कमिश्नर्स के साथ बैठकें कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement