देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपा रहा है. लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर गृह मंत्रालय में आज एक और बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला द्वारा की गई. बैठक में दिल्ली के चीफ़ सेक्रेटरी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गए 12 सूत्रीय प्लान पर तेजी से क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई.
गृहमंत्री ने कल (रविवार) दिल्ली के बढ़ते कोरोना संक्रमण की कमान संभालते हुऐ कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे. गृह सचिव आज गृहमंत्री के निर्देश के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ये बड़ी बैठक की.
कल ये दिए गए थे निर्देश :
गौरतलब है की दिल्ली में नवंबर महीने में जून जैसे हालात पैदा हो गए हैं हर घंटे चार लोगों की मौत हो रही है. बात करें सिर्फ रविवार की तो महज एक दिन में राज्य में 95 लोगों की मौत हो गई. वहीं, नवंबर की शुरुआत से लेकर अब तक 1103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
जितेंद्र बहादुर सिंह