दिल्ली: लड़की को जबरन कार में बैठा ले गए दो लड़के, वीडियो हुआ वायरल तो जांच में जुटी पुलिस

राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लड़के एक लड़को जबरन कार में बैठाते दिख रहे हैं. बीच सड़क पर ट्रैफिक के बीच किसी ने इस मामले का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
लड़की को जबरन कार में बैठाया. (Photo: Video Grab) लड़की को जबरन कार में बैठाया. (Photo: Video Grab)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के एक लड़की को जबरन एक कैब में बैठा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मामले को पुलिस ने संज्ञान लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है, जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि लड़का और लड़की कैब से कहां तक गए थे.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का लड़की मारते हुए कार की ओर धकेल रहा है. उसके साथ एक और लड़का भी है. जिस दौरान यह घटना हुई, उस समय आसपास ट्रैफिक चल रहा था, तभी किसी ने पीछे वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो के बारे में आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी का कहना है कि वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है, जो मंगोलपुरी फ्लाईओवर के पास का बताया जा रहा है. रात से ही इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कैब के मालिक का पता गुरुग्राम का है. पुलिस की टीम को वहां भेज दिया गया है. 

गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गई थी कैब

इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया है कि ये कैब शनिवार देर रात लगभग 11:30 बजे गुरुग्राम के इफको चौक पर देखी गई. इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द कैब चला रहे ड्राइवर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, ताकि पता चल सके कि वीडियो में दिख रहे दो लड़के और एक लड़की कहां तक गए थे. पुलिस जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement