दिल्ली में घरेलू विवाद के बाद एक शख्स की आत्महत्या की कोशिश से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि 30 साल के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से झगड़े के बाद आत्महत्या करने के लिए यमुना में छलांग लगा दी. हालांकि, दो नाविकों ने उसे बचा लिया.
पुलिस के अनुसार, लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार शाम करीब 4 बजे सिग्नेचर ब्रिज से यमुना नदी में छलांग लगा दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "लोकेंद्र अपनी मोटरसाइकिल से सिग्नेचर ब्रिज पहुंचा. अपनी पत्नी को एक मैसेज भेजकर उसने अपनी मंशा बताई और फिर नदी में कूदने से पहले अपना मोबाइल फ़ोन और बटुआ बाइक पर ही छोड़ दिया.'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ पुलिस अधिकारी पुल पर रुके हुए थे. उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति नदी में डूब रहा है. उन्होंने आस-पास के नाविकों को सूचित किया, जिनमें से दो नाविक तुरंत मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला.
लोकेंद्र को मजनू का टीला स्थित तिब्बती कैंप की एक डिस्पेंसरी में ले जाया गया, जहां उसे होश आया. उसने पुलिस को बताया कि पत्नी से झगड़े के बाद वह गंभीर मानसिक तनाव में था और उसने आत्महत्या करने का फैसला किया. लोकेंद्र की पत्नी उसके भाई के साथ मौके पर पहुंची और उसे घर ले गई. मामले की जांच की जा रही है.
aajtak.in