बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद के घर में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 3 गाड़ियां

दिल्ली में सीनियर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के सरकारी आवास पर बुधवार सुबह अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

Advertisement
रविशंकर प्रसाद के दिल्ली आवास पर लगी आग (File Photo: ITG) रविशंकर प्रसाद के दिल्ली आवास पर लगी आग (File Photo: ITG)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर पर आग लगने की जानकारी सामने आई है. दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित 21 मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर रविशंकर प्रसाद का सरकारी आवास स्थित है. यहां पर बुधवार सुबह करीब 8:05 बजे आग लगने की घटना हुई. दमकल, विभाग को शुरुआत में कोठी नंबर 2 में आग की सूचना मिली थी, लेकिन मौके पर जांच करने पर पता चला कि यह कोठी नंबर 21 है, जो रविशंकर प्रसाद का निवास स्थान है. 

Advertisement

आग घर के एक कमरे में रखे बेड में लगी थी, जिसकी लपटें उठते देख तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही वक्त में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. 

अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है. फिलहाल, दमकल विभाग और पुलिस की टीम आग लगने के सही कारणों की बारीकी से जांच कर रही है.

नहीं पता चली असली वजह...

शुरुआती तौर पर आग का केंद्र बेड ही पाया गया है, जिसे बुझा दिया गया है. गनीमत यह रही कि उस समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की 'मन की बात' पर क्या बोले रविशंकर प्रसाद?

सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर कॉल मिलने के बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंचीं. पहले एड्रेस को लेकर थोड़ा असमंजस था, लेकिन टीम ने जल्द ही सही लोकेशन (कोठी नंबर 21) पर पहुंचकर आग बुझाई गई. अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या इसके पीछे कोई और कारण था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement