नकली Closeup, नकली Eno... दिल्ली की फैक्ट्री पर छापा पड़ा तो 'जहर गैंग' का खुला राज

दिल्ली के वजीराबाद में दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया जहां नकली टूथपेस्ट और ईनो जैसे रोजमर्रा के सामान बनाए जा रहे थे. छापेमारी में भारी मात्रा में नकली माल बरामद हुआ, जो स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है. फिलहाल पुलिस ने दोनों फैक्ट्रियों को सील कर दिया है.

Advertisement
फैक्ट्री से जब्त नकली टूथपेस्ट. (Photo: Screengrab) फैक्ट्री से जब्त नकली टूथपेस्ट. (Photo: Screengrab)

हर्षित मिश्रा

  • दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

लोगों के स्वास्थ्य से किस तरह खिलवाड़ किया जाता है, इसका अंदाजा दिल्ली से आई एक खबर से लगाया जा सकता है. यहां छापेमारी के दौरान दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया है. जहां नकली टूथपेस्ट, ईनो (ENO) सहित अन्य रोजमर्रा के सामान बनाए जाते थे. फिलहाल छापेमारी के लिए गई टीम ने दोनों ही फैक्ट्रियों को सील कर दिया है. 

जानकारी के अनुसार ये फैक्ट्रियां वजीराबाद में एक दूसरे से कुछ ही दूरी पर संचालित की जा रही थीं. एक कंपनी में नकली टूथपेस्ट तैयार किया जा रहा था. जबकि दूसरी में ईनो बनाया जा रहा था. यहां प्रोडक्शन के बाद सामान को दिल्ली सहित अन्य राज्यों के बाजारों में सप्लाई किया जाता था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अवैध केमिकल, नियमों के 350 उल्लंघन... 'किलर' कफ सिरप बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर क्या खुलासे हुए

ईनो ऐसा कि पीने से जल जाए पेट

वजीराबाद पुलिस ने बताया कि नकली टूथपेस्ट और ईनो सहित रोजमर्रा के जीवन में प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट को यहां की दो फैक्ट्रियों में बनाया जाता था. छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में टूथपेस्ट और ईनो बनाने का नकली सामान बरामद किया गया. साथ ही जगतपुर के रिहायशी घर से भारी मात्रा में नकली माल भी बरामद किया गया है.

यहां बन रहे टूथपेस्ट को अगर प्रयोग में लाया जाए तो दांत तक गल जाए. वहीं नकली ईनो ऐसा था कि पीने से पेट में जलन पैदा हो जाए. फिलहाल दोनों फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement