दिल्ली में घर बैठे मिलेंगी DL समेत कई सुविधाएं, केजरीवाल बोले- ये ऐतिहासिक कदम

राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब फेसलेस सर्विस लागू की गई है, इसके जरिए परिवहन विभाग की करीब 33 सेवाएं आपको घर बैठे मिल पाएंगी. जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी शामिल है. ये स्कीम 11 अगस्त यानी बुधवार से शुरू हो रही है. 

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (PTI) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • दिल्ली में आज से फेसलेस सर्विस की शुरुआत
  • घर बैठे मिलेंगी परिवहन विभाग की सुविधाएं

राजधानी दिल्ली (Delhi) में अब फेसलेस सर्विस लागू की गई है, इसके जरिए परिवहन विभाग की करीब 33 सेवाएं आपको घर बैठे मिल पाएंगी. जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी शामिल है. ये स्कीम 11 अगस्त यानी बुधवार से शुरू हो रही है. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस योजना को लॉन्च किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये ऐतिहासिक कदम है, पहले लोगों को दलालों के पास जाकर इस तरह की सुविधाओं को लेना पड़ता था. 

Advertisement

दिल्ली सीएम ने कहा कि हमारी सरकार के आने के बाद इस फील्ड में कई अहम फैसले लिए गए हैं. आज से जो नियम लागू हुआ है, उससे दफ्तर-फाइलिंग का सिस्टम खत्म हो गया है. अब आपको किसी के पास जाने की जरूरत नहीं है, सिर्फ अपने फोन-कम्प्यूटर पर जाकर आप इन सुविधाओं को ले सकते हैं. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सिर्फ ड्राइविंग टेस्ट के लिए और गाड़ी की फिटनेस चेक करवाने के लिए ही दफ्तर में आना होगा, बाकि सभी सुविधाएं ऑनलाइन होंगी. परिवहन विभाग से इसकी शुरुआत की गई है, धीरे-धीरे सभी विभागों में ये लागू कर दिया जाएगा. 

अब दिल्ली में लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, पक्का ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, एनओसी, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूवल, डूप्लिकेट परमिट, परमिट सरेंडर, परमिट ट्रांसफर समेत अन्य कई सुविधाएं घर बैठे मिल पाएंगी.  

Advertisement
इन योजनाओं का लाभ मिलेगा, दिल्ली सरकार ने जारी की है लिस्ट

.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement