दिल्ली: कांग्रेस का नहीं खुला खाता, सुभाष चोपड़ा-पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इस बार एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. पिछली बार भी ऐसा ही हुआ था. इस करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रभारी पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. 

Advertisement
सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है (सुभाष चोपड़ा की फाइल फोटो) सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है (सुभाष चोपड़ा की फाइल फोटो)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

  • शक्ति सिंह गोहिल को मिला प्रभार
  • सोनिया गांधी ने स्वीकार किया इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार शून्य पर सिमटना पड़ा है. पिछली बार की तरह कांग्रेस एक बार फिर दिल्ली में अपना खाता नहीं खोल पाई है. इस हार के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने अपना इस्तीफा दे दिया. सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया गया है.

Advertisement

कांग्रेस की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा और प्रदेश प्रभारी पीसी चाको का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. शक्ति सिंह गोहिल को फिलहाल दिल्ली प्रदेश का अंतरिम प्रभार दिया गया है. गोहिल के पास बिहार का भी जिम्मा है. हालांकि कांग्रेस ने सुभाष चोपड़ा और पीसी चाको के योगदान की तारीफ की है.

ये भी पढ़ें: 'हर काम देश के नाम' अभियान चलाएगी मोदी सरकार, जनता को बताएगी अपनी योजनाएं

दिल्ली में लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी को इतनी बुरी हार का सामना करना पड़ा है. हार के तुरंत बाद सुभाष चोपड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया. उसके बाद पीसी चाको ने भी इस्तीफा दे दिया. बता दें कि कांग्रेस को सिर्फ 4 फीसदी वोट दिल्ली में मिले हैं, जो कि 4 लाख से भी कम है.

Advertisement

दिल्ली प्रदेश के चुनाव प्रभारी पीसी चाको ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा सौंपा. पीसी चाको ने बातचीत में कहा, 'बतौर दिल्ली इंचार्ज मैंने 4 साल कंप्लीट किया. अपने हिसाब से मैंने अपना बेहतर दिया लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब 1 महीने पहले मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की गुजारिश की थी. लेकिन मुझे दिल्ली विधानसभा चुनाव खत्म होने तक दिल्ली प्रभारी की जिम्मेदारी का वहन करने के लिए कहा गया. रिजल्ट के बाद कांग्रेस की खराब हालत की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है.'

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- सिलेंडर के दाम में इजाफा असली करंट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement