मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- सिलेंडर के दाम में इजाफा असली करंट

बिना सब्सिडी के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया है, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा. रसोई गैसे सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 144.50 रुपये, 149 रुपये, 145 रुपये और 147 रुपये अधिक देने पड़ेंगे, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा.

Advertisement
रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने पर हमलावर हुई कांग्रेस (रणदीप सुरजेवाला की फाइल फोटो-ANI) रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने पर हमलावर हुई कांग्रेस (रणदीप सुरजेवाला की फाइल फोटो-ANI)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

  • दिल्ली चुनाव बीतते ही सिलेंडर के दाम में वृद्धि

  • इससे पहले 1 जनवरी को बढ़ाई गई थी कीमत

देश में रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने से कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लोगों की जेब पर यह असली करंट है. इस इजाफे से सरकार को लोगों से एक साल में 46000 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Advertisement

बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को देश में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा किया है. बिना सब्सिडी के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया है, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा. रसोई गैसे सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 144.50 रुपये, 149 रुपये, 145 रुपये और 147 रुपये अधिक देने पड़ेंगे, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा.

ये भी पढ़ें: हार के बाद भी नहीं बदले सुर, BJP विधायक ने केजरीवाल को बताया आतंकी

इससे पहले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एक जनवरी, 2020 को वृद्धि की गई थी, जब चारों महानगरों -दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर क्रमश: 714 रुपये, 747 रुपये, 684.50 रुपये और 734 रुपये हो गया था. इस महीने एक फरवरी को 14.2 किलोग्राम वाले गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किया गया था, जबकि 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया था.

Advertisement

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर अब क्रमश: 858.50 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो गया है. यह दर 12 फरवरी यानी बुधवार से लागू हो गई है.(आईएएनएस से इनपुट)

ये भी पढ़ें: मिलिए दिल्ली विधानसभा के 18 नए चेहरों से, 16 आम आदमी पार्टी से तो दो बीजेपी के

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement