सोनिया गांधी की सेहत में सुधार, 48 घंटे से अस्पताल में हैं भर्ती

2 फरवरी से सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में सुधार है. अस्पताल ने इस संबंध में हेल्थ एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो-PTI)

तनुश्री पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

  • सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं सोनिया गांधी
  • अस्पताल ने कहा, सोनिया की सेहत में है सुधार
  • 2 फरवरी की शाम अस्पताल में हुई थीं भर्ती

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत में पहले से सुधार है. उनके पेट में इनफेक्शन है जिसका इलाज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत अभी स्थिर है और कोई खतरा नहीं बताया जा रहा है.

Advertisement

सोनिया गांधी को 2 फरवरी की शाम अस्पताल में दाखिल कराया गया था. मंगलवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में अस्पताल के चेयरमैन (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) डॉ. डीएस राणा ने कहा कि सोनिया गांधी की सेहत में पहले से सुधार देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बेटे ने थामा कमल, पिता जनार्दन द्विवेदी बोले- मुझे इसकी जानकारी नहीं

सूत्रों का दावा है कि सोनिया गांधी को अस्थमा की समस्या है और ठंड के दौरान उनकी समस्या बढ़ जाती है. इससे पहले भी उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ा है. वे कई बार गंगाराम अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं. वहीं साल 2011 में वे इलाज के लिए अमेरिका भी जा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement