Delhi Crime: डांट लगाई तो नौकर ने कर दिया मां-बेटे का कत्ल, दिल्ली के लाजपत नगर में डबल मर्डर

घर दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से लोगों ने पुलिस को कॉल की, जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. महिला का शव बेडरूम में मिला है जबकि उनके बेटे का शव वॉशरूम से बरामद किया गया है.

Advertisement
लाजपत नगर में डबल मर्डर लाजपत नगर में डबल मर्डर

अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के दक्षिण पूर्वी इलाके लाजपत नगर (Lajpat Nagar) में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. बुधवार देर शाम धारदार हथियार से वारदात को अंजाद देते हुए मां और बेटे की एक साथ हत्या कर दी गई. घर में काम करने वाले नौकर में हत्या की बात कुबूल की है. वारदात को रात के वक्त अंजाम दिया गया, जब महिला का पति कुलदीप घर से बाहर था. 

Advertisement

घर दरवाजा बाहर से बंद होने की वजह से पुलिस बुलाई गई. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने पर महिला और उसके बेटे की खून से लथपथ लाश मिली.

अलग-अलग जगह मिला शव...

जब दरवाजा तोड़े जाने के बाद महिला का पति और पुलिस की टीम घर के अंदर घुसी, तो अचंभित करने वाली स्थिति देखने को मिली. महिला का शव बेडरूम में मिला है, जबकि उनके बेटे का शव वॉशरूम से बरामद किया गया है. महिला का नाम रुचिका (42) है, जबकि बेटे का नाम कृष (14) है. पति के द्वारा शिकायत किए जान के बाद पुलिस मामले की तहकीकात करने पहुंची थी.

दरअसल, जब महिला के पति कुलदीप जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा बंद है और सीढ़ियों पर खून टपका हुआ है. इसके बाद महिला के उन्होंने बुधवार रात करीब 09.40 बजे पुलिस को फ़ोन किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दिल्ली के सागरपुर में बदमाशों ने नाबालिगों को चाकू से गोदा, CCTV में कैद हुई वारदात

पुलिस के कब्जे में नौकर

घर में काम करने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में नौकर ने बताया कि मालकिन ने डांटा था, इसलिए डबल मर्डर को अंजाम दिया है. नौकर मुकेश बिहार का रहने वाला है. वह फैमिली के लिए ड्राइवर का काम करता था और कपड़े की दुकान पर हेल्पर के रूप में सेवा देता था. 

 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement