दिल्ली में फिर बम की धमकी से हड़कंप... दो CRPF स्कूल और साकेत-रोहिणी-पटियाला कोर्ट को भेजे ईमेल

दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां फिर अलर्ट मोड पर हैं. एक ही दिन में दो CRPF स्कूलों के साथ साकेत, रोहिणी और पटियाला कोर्ट को मिले बम धमकी संदेशों से हड़कंप मच गया.

Advertisement
दिल्ली में दो कोर्ट और दो स्कूलों में बम की धमकी मिली. (Photo- ITG) दिल्ली में दो कोर्ट और दो स्कूलों में बम की धमकी मिली. (Photo- ITG)

अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

दिल्ली के द्वारका और प्रशांत विहार स्थित दो CRPF स्कूलों को मंगलवार को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. इसके साथ ही साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला कोर्ट में भी धमकी संदेश भेजे गए. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमों ने सभी लोकेशनों पर तुरंत पहुंचकर जांच की, लेकिन कहीं से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई. सूत्रों के मुताबिक यह ईमेल जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के नाम से भेजा गया था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी.

Advertisement

दिल्ली में मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों को उस समय अलर्ट पर आना पड़ा, जब एक दिन में दो CRPF स्कूलों और तीन अदालत परिसरों को बम धमकी मिलने की सूचना सामने आई. धमकी भरा ईमेल द्वारका स्थित CRPF पब्लिक स्कूल और प्रशांत विहार स्थित CRPF स्कूल को भेजा गया था. इसी ईमेल में साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला को निशाना बनाए जाने का दावा भी किया गया था.

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, CRPF अधिकारियों, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं. स्कूलों को एहतियातन खाली कराया गया और परिसर की सघन तलाशी ली गई. पुलिस ने बताया कि दोनों स्कूलों की विस्तृत जांच के दौरान किसी तरह की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

इधर न्यायालय परिसरों से भी तलाशी अभियान चलाया गया. साकेत कोर्ट, रोहिणी कोर्ट और पटियाला कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी थी, धमकी मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग और एरिया डोमिनेशन बढ़ा दिया. दोनों स्थानों की तलाशी के बाद भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं पाई गई.

Advertisement

पुलिस के सूत्र बताते हैं कि धमकी भरा ईमेल जैश-ए-मोहम्मद नाम के आतंकी संगठन की ओर से भेजा गया बताया जा रहा है. हालांकि जांच एजेंसियां ईमेल की लोकेशन, सर्वर हिट्स और तकनीकी पैरामीटर्स की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी असली है या शरारत.

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी लोकेशनों को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है, लेकिन सतर्कता बढ़ा दी गई है. साइबर सेल मामले की जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement