Covid-19 Updates: दिल्ली में कोरोना के 429 नए मामले, महाराष्ट्र में तीन मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट आंकड़े को बढ़ा सकता है. हालांकि, उनका कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है.

Advertisement
फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले (File Photo) फिर बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले (File Photo)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

दिल्ली में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. हर दिन मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 429 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1395 हो गई है. मरीजों का पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.09 प्रतिशत हो गया है.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को 14.37 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट के साथ 416 नए मामले सामने आए थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड मामलों में तेजी पर नजर रख रही है और किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है.

बता दें कि दिल्ली में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस का नया XBB.1.16 वैरिएंट आंकड़े को बढ़ा सकता है. हालांकि, उनका कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और लोगों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करना चाहिए और वैक्सीन के बूस्टर शॉट्स लेने चाहिए.

महाराष्ट्र में तीन मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में भी कोरोना लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 562 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान तीन मरीजों की मौत भी हुई है. एक्टिव मरीजों की बात करें तो राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 3488 हो गई है. 395 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3488 हो गई है.

Advertisement

देश में तेजी से बढ़ रहे मामले

देश में पिछले 24 घंटों में 3,824 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक यह 2023 में एक दिन में सामने आने वाला सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 18,389 हो जाती है. देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा मामलों के आंकड़ों में तेज बढ़ोतरी के बीच कोरोना मामलों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है. देश में इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 0.04% हैं जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.77% है.

दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान में 4 मरीजों की मौत हो गई. इस बीच, तमिलनाडु जैसे कई राज्यों ने अस्पतालों में फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है. केंद्र ने अपनी हालिया एडवाइजरी में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से टेस्टिंग और वैक्सिनेशन में तेजी लाने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement