दिल्ली: LG के आदेश की अनदेखी, सदर बाजार में लग रही वीकली मार्केट

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में उपराज्यपाल के आदेशों की साफ तौर पर अवहेलना होती नजर आ रही है. जहां पर खुलेआम पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे बाजार लगाया जा रहा है.

Advertisement
सदर में खुल रहे साप्ताहिक बाजार (फोटो- सुशांत मेहरा) सदर में खुल रहे साप्ताहिक बाजार (फोटो- सुशांत मेहरा)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

  • एलजी ने साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी
  • पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे बाजार लगाया जा रहा है

दिल्ली में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों में फिर से बढ़ते नजर आ रहे हैं. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल की ओर से अनलॉक-3 की गाइडलाइंस का पालन करने की सलाह दी गई थी और साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी.

Advertisement

लेकिन दिल्ली के सदर बाजार इलाके में उपराज्यपाल के आदेशों की साफ तौर पर अवहेलना होती नजर आ रही है. जहां पर खुलेआम पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे बाजार लगाया जा रहा है. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी लोग भूल गए हैं. हालत यह थी कि कई लोग बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं जो कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.

कोरोना पॉजिटिव यूपी के कानून मंत्री की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

लोगों के साथ ही दिल्ली के तमाम 27 बाजारों को सरकार की तरफ से आदेश जारी करके बंद कर दिया गया था लेकिन अनलॉक-3 की केंद्र सरकार की गाइडलाइंस आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सप्ताहिक बाजारों को खोलने का आदेश दिया था लेकिन उपराज्यपाल ने दिल्ली में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए साप्ताहिक बाजार न लगाने का आदेश जारी किया था. नियमों को ताक पर रखकर सदर में खुलेआम साप्ताहिक बाजार लगाया जा रहा है.

Advertisement

जोधपुरः खेत में मिले 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों के शव, हत्या की आशंका

सदर बाजार एशिया का सबसे बड़ा बाजार है और इस बाजार में रविवार के दिन सुबह 4:00 बजे से लेकर दोपहर तक बाजार लग रहा है जो कि कोरोना की दिल्ली में कम होती रफ्तार को एक बार फिर बढ़ा सकता है.

दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी

दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,44,127 हो गए हैं. शनिवार को दिल्ली में 1404 नए केस सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को 1192 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले गुरुवार को 1299, बुधवार को 1076, मंगलवार को 674 और सोमवार को 805 नए केस सामने आए थे. वहीं, दिल्ली में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 16 है. हालांकि, राहत की बात ये है कि दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement