'कुछ अफसरों पर गलत दबाव बनाकर....', विभागों के विज्ञापन पर CM आतिशी का पलटवार

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "बीजेपी वालों को मैं कहना चाहूंगी कि आप हम पर झूठे केस करके दिल्ली वालों की जो सुविधाएं रोकना चाहते हैं. दिल्ली की जनता सब देख रही है और जनता बीजेपी को जरूर जवाब देगी."

Advertisement
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की CM आतिशी AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की CM आतिशी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, "अखबार में सूचना निकाली गई कि महिला सम्मान जैसी कोई योजना नहीं है, जबकि दिल्ली सरकार का कैबिनेट डिसीजन है कि ये 1000 रुपए की स्कीम नोटिफाई हो चुकी है. अफसरों पर पुलिस कार्रवाई होगी. जो नोटिस अखबारों में जारी हुए हैं, वो पूरी तरह से गलत और झूठे हैं. कुछ अधिकारियों पर बीजेपी दबाव बनाकर नोटिस छपवाई है."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने एक हजार रुपए हर महीने देने की स्कीम पास की. उसके बाद केजरीवाल जी ने गारंटी दी कि चुनाव जीतने के बाद 2100 रुपए दिए जाएंगे. जब फिर से सरकार बनेगी, तो बुजुर्गों के लिए एक संजीवनी योजना लाई जाएगी. 

'फर्जी केस की कोशिश...'

आतिशी ने कहा, "हमें ये पुख्ता खबर मिली है कि ट्रांसपोर्ट विभाग के एक फर्जी केस के जरिए दिल्ली में महिलाओं की फ्री बस यात्रा को रोकने के लिए मुझ पर एक फर्जी केस करने की कोशिश की जा रही है."

उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे एजेंसी झूठा केस करके गिरफ्तार करती हैं, तो आखिरकार सच्चाई सामने आएगी. हमने हमेशा ईमानदारी से काम किया है. मुझे इस देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. जिस तरह से सीनियर नेताओं के साथ हुआ और सच्चाई सामने आई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को बांटे जा रहे ₹1100', CM आतिशी का आरोप, बीजेपी ने दी सफाई

'दिल्ली वालों की सुविधाएं...'

आतिशी ने कहा, "बीजेपी वालों को मैं कहना चाहूंगी कि आप हम पर झूठे केस करके दिल्ली वालों की जो सुविधाएं रोकना चाहते हैं. आप कभी स्कूलों, बिजली विभाग और मुहल्ला क्लीनिक पर केस करते हैं. दिल्ली की जनता को पता है कि बीजेपी के सिर्फ दो काम हैं, एक केजरीवाल जी को गाली देना और फ्री बिजली, पानी और बस यात्रा को रोकना."

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख रही है और दिल्ली की जनता बीजेपी को जरूर जवाब देगी.

यह भी पढ़ें: 'ट्रांसपोर्ट विभाग में तैयार हो रहा केस, आतिशी जी को गिरफ्तार करेंगे ये लोग...', केजरीवाल का नया आरोप

'बीजेपी की बैखलाहट...'

आतिशी ने कहा, "यह AAP का ऐलान है और केजरीवाल जी गारंटी है कि सरकार बनने के बाद एक हजार रुपए को 2100 किया जाएगा. लेकिन इसके बाद भी बीजेपी झूठी खबरें निकलवा रही है, यह उनकी बौखलाहट दिखा रहा है."
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement