'प्रवेश वर्मा के आवास पर महिलाओं को बांटे जा रहे ₹1100', CM आतिशी का आरोप, बीजेपी ने दी सफाई

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा है कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं.

Advertisement
Atishi/Parvesh Verma (File Photo) Atishi/Parvesh Verma (File Photo)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

दिल्ली चुनाव से पहले राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की सीनियर नेता आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर संगीन आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा है कि बीजेपी नई दिल्ली विधानसभा में लोगों को वोटर कार्ड देख-देखकर पैसे बांट रही है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा रंगे हाथों पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. 

Advertisement

सीएम आतिशी ने एक फोटो जारी कर दावा किया है कि नई दिल्ली में स्थित बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास 20 विंडसर प्लेस पर महिलाओं को 1100 रवपए बांटे जा रहे हैं. उन्होंने ED-CBI और दिल्ली पुलिस से प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारने की अपील की है. बता दें कि नई दिल्ली सीट से ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं.

सीएम आतिशी ने आगे कहा,'प्रवेश वर्मा को जो सरकारी बंगला सांसद के तौर पर मिला था, वहां अलग-अलग झुग्गी-बस्तियों से महिला वोटर्स को बुलाया गया. उनका वोटर आईडी चेक करने के बाद एक फॉर्म भरवाया गया और हर महिला को लिफाफे में 1100 रुपए दिए गए.'

'प्रवेश वर्मा के घर करोड़ों का कैश'

आतिशी ने कहा,'आज BJP पैसे बांटते हुए रंगेहाथों पकड़ी गई है. मैं ईडी सीबीआई और दिल्ली पुलिस को बताना चाहती हूं कि प्रवेश वर्मा के घर पर करोड़ों रुपए कैश पड़ा हुआ है. अभी जाएंगे तो बीजेपी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी.'

Advertisement

AAP ने की गिरफ्तारी की मांग

दिल्ली सीएम ने आगे कहा,'मैं चुनाव आयोग को कहती हूं कि प्रवेश वर्मा को अभी गिरफ्तार किया जाना चाहिए. आपको उनके घर पर करोड़ों रुपए कैश मिलेगा और बीजेपी की सच्चाई सामने आ जाएगी. हम प्रवेश वर्मा की गिरफ्तारी की डिमांड रखते हैं.'

संस्था के जरिए करते हैं मदद

इन आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने कहा,'मेरे पिताजी ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण 25 साल पहले किया था. गुजरात में जो दो भूकंप आए थे, उसके बाद हमने वहां दो गांवों का निर्माण किया था. हमने वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए थे. ओडिशा में मेरे पिताजी ने चार गांव बसाए थे, जिसका उद्घाटन तब के राष्ट्रपति अब्दुल कलामजी ने किया था. कारगिल युद्ध के बाद सभी शहीदों के परिवारों को दिल्ली में बुलाकर एक-एक लाख रुपए दिए गए थे. मेरी संस्था बहुत पुरानी है, जिसके जरिए हम गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement