फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, 400 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दोपहर को करीब तीन बजे AQI 406 दर्ज किया गया है. साथ ही दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हो रहे गिरावट को देखते हुए CAQM ने 16 दिसंबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-IV (GRAP-IV) लागू कर दिया है.

Advertisement

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

दिल्ली की आबोहवा फिर से जहरीली हो गई है. रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दोपहर को करीब तीन बजे AQI 406 दर्ज किया गया है. हालांकि, एक दिन पहले ही दिल्ली के प्रदूषण में मामूली सुधार हुआ था, जिसके बाद AQI बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया था.

Advertisement

16 दिसंबर की रात से दिल्ली की हवा लगातार प्रदूषित हो रही है. 20 दिसंबर की रात को AQI में थोड़ी बेहतर स्थिति आई थी, लेकिन रविवार को एक बार फिर से प्रदूषण गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. दिसंबर के पहले पंद्रह दिन तुलनात्मक रूप से बेहतर थे, जिसमें पहले छह दिन प्रदूषण का स्तर "मध्यम" श्रेणी में बना रहा. इसके विपरीत नवंबर में स्थिति बेहद खराब थी, जहां किसी भी दिन प्रदूषण "खराब" श्रेणी या उससे बेहतर नहीं था.

ग्रेप-IV की पाबंदियां फिर से लागू

वहीं, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में हो रहे गिरावट को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने 16 दिसंबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान-IV (GRAP-IV) लागू कर दिया है. यह कदम खराब होती वायु गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है.

Advertisement

साथ ही आने वाले दिनों में किसी भी राहत की संभावना कम है, क्योंकि हवा चले के आसार कम हैं, जिससे प्रदूषित कणों का फैलना मुश्किल होगा. ऐसे में दिल्लीवासियों को वायु की इस खराब गुणवत्ता के साथ कुछ और समय तक जूझना पड़ सकता है.

बिगड़ने लगी NCR की हवा

बता दें कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ने लगी है. ग्रेटर नोएडा में रविवार सुबह AQI 264 दर्ज किया गया है. गाजियाबाद-301, नोएडा-262, गुरुग्राम-298 और फरीदाबाद- 213 दर्ज किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement