दिल्ली में चुनाव से पहले सस्ती हुई बिजली, PPAC में भारी कटौती, BJP ने कहा- हमारी लड़ाई सफल हुई!

बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पीपीएसी के नाम पर लूट का मुद्दा भाजपा ने सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाया है. साथ ही संबंधित विभाग को पत्र भी लिखे गए हैं, जिसका नतीजा आज सामने आ गया है.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटोः ट्विटर) दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (फाइल फोटोः ट्विटर)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शुक्रवार को कहा कि बिजली कंपनियों द्वारा (पीपीएसी) यानी पावर परचेज एग्रीमेंट चार्ज के नाम पर जो दिल्ली के कंज्यूमर्स को लूटा जा रहा था, उसको डीईआरसी ने 50 फीसदी तक कम कर दिया है. बीजेपी का कहना है कि डीईआरसी के इस फैसले से अब दिल्ली वालों को पूरे बिजली के बिल पर 20 फीसदी सस्ती बिजली मिलेगी.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात की थी और डीईआरसी के अधिकारियों को पत्र भी लिखा था, जिसके बाद डीईआरसी ने ये फैसला लिया है.

'सड़क से विधानसभा तक बीजेपी ने उठाया पीपीएसी का मुद्दा'

आजतक से बात करते हुए सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में पीपीएसी के नाम पर लूट का मुद्दा भाजपा ने समय-समय पर सड़क से लेकर विधानसभा तक उठाया है. साथ ही संबंधित विभाग को पत्र भी लिखे गए हैं, जिसका नतीजा आज सामने आ गया है.

बिजली कंपनी बीवाईपीएल-38.12 से कम करके 13.63 फीसदी कर दिया गया है. वहीं बीआरपीएल-35.83 से कम करके 18.19 फीसदी किया गया और टीपीडीएल-36.33 में 20.52 फीसदी की कमी की गई है.

'बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत'

पीपीसीए के कम होने पर पावर एक्सपर्ट बीएस वोहरा, पूर्वी दिल्ली आरडब्ल्यूए संयुक्त मोर्चा, की मानें तो दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह एक बड़ी राहत है. डीईआरसी द्वारा पीपीएसी काफी कम कर दिया गया है. 

Advertisement

पिछले कुछ वर्षों में पीपीएसी शुल्क लगातार बढ़ते रहे हैं, जिससे मध्यम वर्ग की जेब कटी है. 25 फीसदी तक की भारी कटौती उपभोक्ताओं के लिए एक सुखद आश्चर्य है और हमें आने वाले महीनों में और कटौती की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement