विधानसभा में AAP सरकार का विश्वास प्रस्ताव पास, केजरीवाल बोले- नहीं खरीद सके कोई विधायक

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार ने विश्वास मत प्रस्ताव को पास कर लिया है. प्रस्ताव के पक्ष में 58 (एक डिप्टी स्पीकर यानी 59) और विपक्ष में शून्य वोट पड़े. विधानसभा से बीजेपी के 7 विधायकों को मार्शल आउट किया गया था और नेता प्रतिपक्ष ने वॉक आउट कर दिया था. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि वो हमारा कोई विधायक नहीं खरीद पाए.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फोटो- दिल्ली विधानसभा) अरविंद केजरीवाल (फोटो- दिल्ली विधानसभा)

पंकज जैन / अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल द्वारा पेश किया गया विश्वास मत प्रस्ताव पास हो गया है. प्रस्ताव के पक्ष में 58 (1 वोट डिप्टी स्पीकर का अलग यानी 59) जबकि विरोध में कोई वोट नहीं पड़ा. वहीं विश्वास मत पास होने के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. 

सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश में लगभग 8-10 सरकारें उनकी निगाह में हैं. उन्होंने विधायकों को खरीदने के लिए 20-50 करोड़ तक ऑफर किए. लेकिन वो दिल्ली में एक भी विधायक नहीं खरीद सके. हमारे पास 62 विधायक हैं. दो विदेश से बाहर, एक जेल में और चौथा विधायक सदन का अध्यक्ष होता है. हमारे पक्ष में 58 वोट पड़े हैं.  

Advertisement

केजरीवाल ने की संगम विहार केस की निंदा  

केजरीवाल ने संगम विहार की वारदात पर कहा कि हम दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के इलाज के लिए बेस्ट फैसिलिटी देने की भी घोषणा की. सीएम ने गृह मंत्री और एलजी से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की. उन्होंने सदन में संगम विहार में छात्रा को गोली मारने की वारदात का भी जिक्र किया. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में तीन आरोपियों ने एक बच्ची को मारने का प्रयास किया. ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, मैं इसकी निंदा करता हूं.

एलजी को ज्ञापन देंगे आप विधायक

संगम विहार वारदात को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर एलजी को ज्ञापन देने जाएंगे. आप विधायक उपराज्यपाल से दिल्ली में अपराध कंट्रोल करने की मांग करेंगे.

Advertisement

अगर करप्शन होता तो सिसोदिया के घर मिलता कैश- केजरीवाल

केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना के कानूनी नोटिस पर कहा कि हम सार्वजनिक जीवन में हैं, जांच से नहीं शर्माना चाहिए. वहीं सिसोदिया पर कहा कि सीबीआई की छापेमारी के बावजूद उनके घर से कुछ नहीं मिला. सीएम ने कहा कि अगर मनीष ने भ्रष्टाचार किया होता तो उनके घर भी करोड़ों रुपये मिल जाते. 

केजरीवाल ने रखी दो मांगें

इससे पहले सदन में चर्चा के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमारी दो मांगें हैं. 1- अब तक 6300 करोड़ रुपये विधायक खरीदने में खर्च किए गए. विधायकों को खरीदना बंद किया जाए और पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएं. वहीं दूसरी मांग है कि किसान और छात्रों का कर्ज उतारा जाए. 

सिसोदिया 2 बार गिरफ्तार हुए तो गुजरात में सरकार: केजरीवाल

विश्वास मत पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड हुई थी तो हमारा वोट शेयर 4 फीसदी बढ़ा था और जब उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तो वोट शेयर छह फीसदी और बढ़ेगा. वहीं केजरीवाल ने कहा कि अगर सिसोदिया को दो बार गिरफ्तार किया दो गुजरात में सरकार बन जाएगी.

विश्वास मत के नाम पर नाटक कर रही AAP: विजेंद्र गुप्ता 

Advertisement

विधानसभा में आप के विश्वासमत के बीच बीजेपी के 7 विधायकों को मार्शल आउट किया गया. इसके बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूरी ने सदन से वॉक आउट किया. पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि विश्वास मत के दौरान सदन में विपक्ष का कोई नेता नहीं था. आम आदमी पार्टी विश्वास मत के नाम पर महज नाटक कर रही है.

AAP ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा

वहीं दूसरी ओर आप विधायक आतिशी ने AAP डेलीगेशन की ओर से राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है. आप का डेलीगेशन 'ऑपरेशन लोटस' के मुद्दे पर चर्चा के लिए है. इसको लेकर बुधवार को आप डेलीगेशन ने सीबीआई को अपनी शिकायत सौंपी थी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement