Delhi Air Pollution: दिल्ली में छाई धुंध की चादर, AQI लेवल 300 पार, जानें छठ पर कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 272, बुधवार को 211 और मंगलवार को 171 था.

Advertisement
Delhi Air Pollution Level Delhi Air Pollution Level

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार की सुबह 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से इसके और खराब होने की आशंका है. हवा की दिशा में बदलाव की वजह से शहर के प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी भी बढ़ गई है. दिल्ली में आज सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 दर्ज किया गया. वहीं गुरुवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 272, बुधवार को 211 और मंगलवार को 171 था.

Advertisement

शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है.

सोनी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी पाकिस्तान में लगभग 800 स्थानों पर पराली जलते देखी गई. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता पर इसका प्रभाव अधिक नहीं होगा.

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर 

  • आर. के. पुरम - 301
  • सिरीफोर्ट - 287
  • श्री अरविंदो मार्ग - 291

केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था सफर के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार और शनिवार को 'बेहद खराब' के निचले स्तर पर रह सकता है क्योंकि बारिश के बाद बनी मौसम की अनुकूल स्थिति अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है.

Advertisement

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में शनिवार तक न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री और 22 नवंबर तक 8 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों से ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जहां ताजा बर्फबारी हुई है.

ये भी पढ़ें...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement