दिल्ली: NDLS के बाद अब LNJP में मौत का करंट, बेसमेंट में खुले बिजली के तारों ने ले ली शख्स की जान

नई दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. यहां अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में पानी भरा था, वहां बिजली के तार खुले पड़े थे. मजदूरी करने वाला युवक वहां पहुंचा तो करंट की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई थी.

Advertisement
अस्पताल में करंट से युवक की मौत. अस्पताल में करंट से युवक की मौत.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर जानलेवा लापरवाही की घटना सामने आई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) के बाद एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में एक शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना आज की है, जिसमें अस्पताल परिसर में मजदूरी करने वाले 18 साल के युवक की जान चली गई. दरअसल, LNJP अस्पताल की बन रही नई बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भरा हुआ था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, एलएनजेपी अस्पताल की निर्माणाधीन इमारत के बेसमेंट में बिजली के तार खुले पड़े हुए थे. बेसमेंट में पानी भारी हुआ था. इसी पानी के बीच बिजली के तार खुले पड़े थे. इमारते के निर्माण में मजदूरी करने वाला युवक जब वहां पहुंचा तो उसे जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.

 पुलिस के मुताबिक, मृतक मजदूरी का काम कर रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. सूचना मिलने पर FSL टीम भी जांच करने के लिए मौके पर पहुंची है.

लापरवाही की वजह से एक महीने में हो चुकी हैं चार मौतें

बीते एक महीने में अलग- अलग जगहों पर सरकारी लापरवाही की वजह से दिल्ली में 4 मौतें हुई हैं. बीते दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में 38 साल की साक्षी आहूजा की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस समय बारिश हो रही थी, बिजली का तार खुला पड़ा था, जब साक्षी खंभे के पास गुजरीं तो करंट की चपेट में आ गईं.

Advertisement

रेलवे स्टेशन पर हुई घटना को लेकर तीन इंजीनियरों से हो चुकी पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पर करंट से हुई महिला साक्षी आहूजा की मौत के मामले में FIR दर्ज की, जिसके बाद रेलवे के तीन इंजीनियर से पूछताछ हो चुकी है. इसके अलावा दिल्ली के तामुपुर नगर इलाके में बारिश के बीच करंट लगने से एक 17 साल के सोहेल की जान चली गई थी. उस समय बारिश हो रही थी और बिजली का तार खुला पड़ा था, सोहेल उसकी चपेट में आ गया था. 

इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके में फ्लाईओवर का काम चल रहा था. उस दौरान एक ऑटो चालक गड्ढे में गिर गया, उसमें डूबकर ऑटो चालक की मौत हो गई. वहीं आज दिल्ली के LNJP अस्पताल में करंट से 18 साल के युवक की मौत हो गई.

साक्षी आहूजा की हो गई थी करंट से मौत, घटना के बाद रेलवे पर उठे सवाल

साक्षी आहूजा, जिनकी करंट से हो गई थी मौत.

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ी लापरवाही सामने आई थी, जिसमें 38 वर्षीय साक्षी आहूजा की जान चली गई थी. दरअसल, साक्षी जब स्टेशन जा रही थीं, उस समय बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग हो चुकी थी. रास्ते में भरे पानी से बचने के लिए साक्षी ने बिजली के खंभे का सहारा लिया तो करंट का झटका लग गया. आसपास के लोगों ने साक्षी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां मौत हो गई थी.

Advertisement

खंभे के आसपास खुले पड़े थे बिजली के तार

स्टेशन की पार्किंग में जो खंभे के पास बिजली के तार खुले पड़े थे, इसी वजह से करंट आ गया था. साक्षी जब वहां से गुजरीं तो उन्हें करंट का झटका लग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. रेलवे के साथ ही पुलिस इस बात की जांच में जुट गई थी कि आखिरकार इसमें किसकी लापरवाही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement