'दिल्ली में पेरिस और लंदन की तर्ज पर बनाएंगे बाजार', व्यापारियों से बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में ट्रेडर्स टाउनहॉल में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 3-4 महीने में एमसीडी में भ्रष्टाचार का राज खत्म कर देंगे. केजरीवाल ने कहा कि आपने दिल्ली में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. हम भ्रष्टाचार के जरिए पार्टी के लिए चंदा नहीं जुटाते. हमारी जीत के बाद 3-4 महीने में एमसीडी का भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा.

Advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल.

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को 'टाउन हॉल विद ट्रेडर्स' कार्यक्रम में व्यापारियों से बातचीत की और उनके सुझाव जाने. इस कार्यक्रम में खुद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एससीडी चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ घंटे पहले व्यापारियों के बीच बड़े दावे और वादे किए हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी का इंस्पेक्टर राज खत्म कर देंगे. एमसीडी में AAP का मेयर बनते ही तीन महीने के अंदर करप्शन भी खत्म करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में पेरिस और लंदन की तर्ज पर मार्केट डेवलप करने का ऐलान किया है.

Advertisement

ट्रेडर्स टाउनहॉल में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 3-4 महीने में एमसीडी में भ्रष्टाचार का राज खत्म कर देंगे. केजरीवाल ने कहा कि आपने दिल्ली में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है. हम भ्रष्टाचार के जरिए पार्टी के लिए चंदा नहीं जुटाते. हमारी जीत के बाद 3-4 महीने में एमसीडी का भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा.

जैसे एमसीडी और सरकार दिल्ली-पाकिस्तान हों...

केजरीवाल ने आगे कहा- एमसीडी में इंस्पेक्टर राज खत्म करेंगे. जिस तरह हमने दिल्ली में वैट इंस्पेक्टर राज खत्म किया, उसी तरह एमसीडी का इंस्पेक्टर राज भी खत्म होगा. दिल्ली के सीएम ने कहा कि बिल्डिंग बायलॉज के लिए सिंगल विंडो की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने एक तरह से ऐसी एमसीडी बनाई है, जैसे एमसीडी और दिल्ली सरकार दिल्ली-पाकिस्तान हैं. वे लड़ते रहते हैं. तीन मोहल्ला क्लीनिकों को बुलडोजर से तोड़ा गया है. 

Advertisement

गुजरात में व्यापारियों को बीजेपी के नेता धमकाते हैं

केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात में बीजेपी का एक छोटा नेता भी कारोबारियों को धमकाता है. गालियां देता है. मैं गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहा था. गुजरात में बीजेपी का एक छोटा नेता भी व्यापारियों को फोन करता है और उन्हें गाली देता है. दिल्ली में स्थिति काफी बेहतर है. केजरीवाल ने आगे कहा- दिल्ली में उपराज्यपाल को हमने योग की क्लास बंद नहीं करने दी. हमने धन एकत्र किया, और योग शिक्षकों के वेतन की व्यवस्था की. केजरीवाल का कहना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एमसीडी गुंडागर्दी में लिप्त है. उन्होंने पूछा- सड़क क्या आपके पिताजी की है, तीन मोहल्ला क्लीनिक गिरा दिए गए.


दिल्ली में पेरिस और लंदन की तर्ज पर बनाएंगे बाजार

केजरीवाल ने आगे कहा- दिल्ली के बाजारों का इंफ्रास्ट्रक्चर खराब है. आपने पेरिस, लंदन के बाजार देखे होंगे. केजरीवाल ने व्यापारियों से कहा- हम पेरिस और लंदन की तर्ज पर दिल्ली के बाजार बनाएंगे. दिल्ली में AAP को वोट देने के लिए अपने भाजपा मित्रों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील करें. 

'टाउन हॉल विद ट्रेडर्स' कार्यक्रम में व्यापारियों ने कई बड़े मुद्दे उठाए हैं. इनमें...

- व्यापारी संगठन ने लाइसेंस राज का मुद्दा उठाया
- सदर बाजार थोक बाजार संघ प्रतिनिधि ने कहा कि सदर बाजार जैसे थोक बिक्री बाजारों के बुनियादी ढांचे में सुधार किया जाना चाहिए. कारोबार कायम रखने के लिए इसमें सुधार की जरूरत है.
- वन टाइम इंडस्ट्रियल लाइसेंस की मांग
- MSME सेक्टर के बिजनेसमैन गिल ने मांग उठाई कि दिल्ली में MCD लाइसेंसिंग का क्लॉज खत्म किया जाए.
- महिला उद्यमी गुलफ्शा कुरैशी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पार्किंग की व्यवस्था की जाए. सार्वजनिक स्थानों पर वॉशरूम की मांग रहती है. सैलून के लिए जीएसटी कम किया जाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement