उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सनसनीखेज वारदात... युवक की चाकू मारकर हत्या, पार्क के पास मिला शव

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात 33 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. शास्त्री पार्क इलाके में हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में चाकू मारकर हत्या. (Photo: Representational) दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में चाकू मारकर हत्या. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 33 वर्षीय वसीम के रूप में हुई है. यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात शास्त्री पार्क इलाके में पार्क के पास हुई.

एजेंसी के अनुसार, देर रात सूचना मिली कि शास्त्री पार्क क्षेत्र में एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वसीम को तुरंत इलाज के लिए जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वसीम के शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई.

Advertisement

सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और ब्लड सैंपल सहित अन्य अहम सबूत जुटाए. पुलिस का कहना है कि ये साक्ष्य हत्या की पूरी कड़ी को समझने में मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें: घर में 'गंदगी' कर देते थे पिता, कलयुगी बेटे ने पहले मारे थप्पड़, फिर कर दी हत्या, बहू ने शव के ऊपर डाल दी चादर

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वसीम की हत्या किन कारणों से की गई, इसके पीछे पुरानी रंजिश, आपसी विवाद या कोई अन्य वजह है, इसकी जांच की जा रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कई टीमें गठित की हैं, जो घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि वारदात के वक्त वसीम किसके साथ था और हमलावर मौके से किस दिशा में फरार हुए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement