नोट बदलने के नाम पर करते थे ठगी, गाजियाबाद से 2 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर नोट बदलने का झांसा देकर ठगी करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों एक ऐसे गिरोह में शामिल थे, जो लोगों को नोट बदलने के नाम पर ठगते थे. इस बात की जानकारी पुलिस ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नीरज उर्फ ​​राजू व करण उर्फ ​​राहुल दोनों 23 वर्ष के हैं. दोनों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: बेटे के सामने चाकू से कर दी पिता की हत्या... घर के सामने बाइक पार्क करने पर हुआ था विवाद

अधिकारी ने बताया कि वे लोगों को धोखा देते थे और खुद को अमेरिकी डॉलर को भारतीय मुद्रा में बदलने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के रूप में पेश करते थे. अधिकारी के अनुसार दोनों लोगों का विश्वास जीतने के लिए शुरू में असली डॉलर का इस्तेमाल करते थे और फिर पैसे के बदले में उन्हें कागज के बंडल थमा देते थे.

इन राज्यों के लोगों से कर चुके हैं ठगी

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के सोनिया विहार में हाल ही में हुई घटनाओं में उन्होंने एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये और एक बुजुर्ग व्यक्ति से 1 लाख रुपये की ठगी की थी. नीरज का नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) और आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक इतिहास है. जबकि करण पर धोखाधड़ी और चोरी के आरोप हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: जज के तबादले की मांग को लेकर वकीलों ने किया सड़क जाम, FIR दर्ज

 दोनों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में इसी तरह के कई अपराधों में शामिल हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर 1.5 लाख रुपये की ठगी करने की बात स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस गिरोह में शामिल अन्य साथियों की गिरफ्तारी के दोनों से पूछताछ कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement