कांग्रेस के इस नेता ने किया द्रौपदी मुर्मू का समर्थन, पार्टी को ये नसीहत भी दी

कांग्रेस के सीनियर नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों अपनी पार्टी के खिलाफ कई मुद्दों पर मुखर हो रहे हैं. ताजा मामला राष्ट्रपति चुनाव को लेकर है. कांग्रेस के सीनियर नेता ने पार्टी को राष्ट्रपति चुनाव के मामले पर पार्टी हाईकमान को पुनर्विचार करने की नसीहत देते हुए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है.

Advertisement
राष्ट्रपति पद के लिए NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू. -फाइल फोटो राष्ट्रपति पद के लिए NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू. -फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • यशवंत सिन्हा के बयान को लेकर भी साधा निशाना
  • कई मुद्दों पर कांग्रेस से नाराजगी जता चुके हैं प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस के सीनियर नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को नसीहत भी दी है. इस संबंध में प्रमोद कृष्णम ने एक ट्वीट किया है. बता दें कि आज ही 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के सीनियर नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है. बताया जा रहा है कि बैठक में 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के अलावा कई अन्य मुद्दो पर चर्चा होगी. कांग्रेस की इस मीटिंग से पहले प्रमोद कृष्णम का ये ट्वीट चर्चा में रह सकता है. 

Advertisement

दरअसल, प्रमोद कृष्णम ने बुधवार रात को ट्वीट कर लिखा कि पंडित मोतीलाल नेहरु से लेकर आज तक कांग्रेस हमेशा शोषित, वंचित और आदिवासियों के साथ खड़ी रही है. राष्ट्रपति चुनाव में एक आदिवासी महिला उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का विरोध करना मेरे विचार से बिलकुल उचित नहीं है,पार्टी हाई कमान को इस पर पुनर्विचार करना चाहिये. हालांकि प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट पर अभी तक किसी कांग्रेस नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ना नौ मन तेल होगा-ना राधा नाचेगी: प्रमोद कृष्णम

इससे पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम के कई ऐसे बयान हैं जो कांग्रेस से अलग दिखते हैं. दो दिन पहले उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के एक बयान को लेकर उनपर निशाना साधा था. दरअसल, यशवंत सिन्हा ने कहा था कि राष्ट्रपति चुने जाने पर मैं संविधान के संरक्षक के रूप में कार्य करूंगा और सरकार को ऐसा कुछ भी करने से रोकूंगा, जिससे प्रजातंत्र का हनन हो- जैसे राज्य में चुनी हुई सरकार को गिराना. यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के इस बयान पर प्रमोद कृष्णम े कहा था कि ना नौ मन तेल होगा-ना राधा नाचेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement