कांग्रेस पार्षद शगुफ्ता चौधरी और उनके पति जुबैर अहमद ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
आप में शामिल होने के बाद शगुफ्ता चौधरी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में शांति और सद्भाव के लिए AAP में शामिल हो रही हूं, जिसे सांप्रदायिक ताकतों द्वारा परेशान किया जा रहा है. शगुफ्ता पांच बार के कांग्रेस विधायक (सीलमपुर) रहे मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद की पत्नी हैं.
बता दें कि आप में शामिल होने से पहले जुबैर और कांग्रेस पार्षद ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी.
aajtak.in