देश की राजधानी दिल्ली में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस मौसम में ये अब तक का सबसे कम तापमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सात दिनों में पारा और गिरेगा. 22 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं, बाकी दिनों में ये 9 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवाओं एवं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हिमपात के कारण दिल्ली में पारा लुढ़का है. विभाग के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. बुधवार को राजधानी में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
देखें: आजतक LIVE TV
उत्तर भारत में बढ़ी ठंड
दिल्ली ही नहीं राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्य जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में शीत लहर से ठंड बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अनेक स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
राजस्थान में दिन के तापमान में काफी गिरावट आई है. राजस्थान के लगभग सभी जिलों में ठंड बढ़ गई है. पिछले 2-3 दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट रिकॉर्ड की गई है.
कुमार कुणाल