बॉटनिकल गार्डन से एक्वा लाइन को जोड़ने वाले मेट्रो कॉरिडोर को मिली मंजूरी, नोएडा में बनेंगे 9 मेट्रो स्टेशन

यूपी कैबिनेट की तरफ से नोएडा के नए एक्वा लाइन कॉरिडोर के DPR को मंजूरी मिल गई है. एक्वा लाइन के सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक नए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. 11.56 KM लंबी ये मेट्रो लाइन दिल्ली मेट्रो और एक्वा लाइन यानी नोएडा मेट्रो को जोड़ेगी.

Advertisement
Delhi Metro Delhi Metro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा के नए एक्वा लाइन कॉरिडोर के DPR को मंजूरी दे दी है. एक्वा लाइन के सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक नए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. 11.56 KM लंबी ये मेट्रो लाइन दिल्ली मेट्रो और एक्वा लाइन यानी नोएडा मेट्रो को जोड़ेगी. नए मेट्रो कॉरिडोर से ग्रेटर नोएडा से दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा. वहीं 
सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन पर बड़ा इंटरचेंज बनाया जाएगा. इस नए मेट्रो कॉरिडोर में कुल 8 स्टेशन बनाए जाएंगे. वहीं इस मेट्रो रूट पर मेट्रो स्टेशन तैयार करने में करीब 2254 करोड़ 35 लाख रुपए का खर्चा होंगे. 

नोएडा के नए एक्वा लाइन कॉरिडोर को मिली मंजूरी

इस मेट्रो परियोजना के तहत सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डन तक नए कॉरिडोर का निर्माण होने वाला है, जिससे कनेक्टिविटी में सुधार आएगा और मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को भी आने-जाने में सुविधा मिलेगी. इस मेट्रो परियोजना से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों का ज्यादा फायदा होगा.

बता दें कि सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाले 11.56 किमी लंबे नए मेट्रो कॉरिडोर पर काम तेजी के साथ चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट के लिए नोएडा अथॉरिटी भी फंडिंग करेगी. वहीं योगी सरकार ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है, जिसके बाद कॉरिडोर बनाने का काम तेजी से किया जाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस महत्वपूर्ण परियोजना के डीपीआर का काम आखिरी चरण में है, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इसे लगभग पूरा कर लिया है. इसे अथॉरिटी की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. 

इस रूट से जाएगी मेट्रो

सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाले नए मेट्रो कॉरिडोर के अंतर्गत 8 मेट्रो स्टेशन आते हैं. बॉटनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस (सेक्टर-96 नोएडा प्राधिकरण दफ्तर), नोएडा सेक्टर-97, नोएडा सेक्टर-105, नोएडा सेक्टर-108, नोएडा सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज ये 8 मेट्रो स्टेशन इस लाइन पर आएंगे. वहीं मेट्रो स्टेशन के दोनों तरफ फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े. 

बता दें कि अभी ग्रेटर नोएडा से बॉटनिकल गार्डन आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जब यह लाइन बनकर तैयार हो जाएगी. तो किसी तरह से यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. क्योंकि इस रूट पर मेट्रो सामान्य रूप से चलाई जाएगी. नई मेट्रो कॉरिडोर बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिल्ली एनसीआर के किसी भी हिस्से में पहुंचने में आसानी होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement