प्रॉपर्टी टैक्स में अब तक की बंपर छूट, MCD की इस योजना से लोगों को मिली बड़ी राहत

दिल्ली नगर निगम की समृद्धि योजना से नागरिकों को राहत मिली है. इस योजना के द्वारा संपत्ति कर की देनदारियों में ब्याज एवं जुर्माने सहित बड़ी छूट मिली है. समृद्धि योजना पहले की सभी आम माफी योजनाओं से भिन्न है. इसके जरिए 2004 से पहले के संपत्ति कर भरने से भी छूट मिलेगी.

Advertisement
MCD की समृद्धि योजना से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत MCD की समृद्धि योजना से दिल्लीवासियों को बड़ी राहत

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

दिल्ली नगर निगम की समृद्धि योजना से नागरिकों को राहत मिली है. इस योजना के द्वारा संपत्ति कर की देनदारियों में ब्याज एवं जुर्माने सहित बड़ी छूट मिली है. समृद्धि योजना पहले की सभी आम माफी योजनाओं से भिन्न है. इसके जरिए 2004 से पहले के संपत्ति कर भरने से भी छूट मिलेगी.

निगम की समृद्धि योजना के अंतर्गत रिहायशी एवं गैर रिहायशी संपत्तियों के संपत्ति कर संबंधी सभी मामलों का निवारण कर सकते हैं. समृद्धि योजना को नागरिकों का समर्थन मिला है. इस योजना का लाभ लेकर अबतक 29,954 संपत्ति करदाताओं ने अपना संपत्ति कर जमा कराया और 4 संपत्ति करदाताओं ने कोर्ट में हलफनामा देकर इस योजना का लाभ उठाया है.
 
अन्य योजनाओं से अलग है यह समृद्धि योजना

Advertisement

नगर निगम को समृद्धि योजना के अंतर्गत 55.37 करोड़ रुपए का संपत्ति कर मिला है. बता दें कि समृद्धि योजना की शुरुआत दिल्ली के उपराज्यपाल ने 26 अक्टूबर 2022 को की थी. निगम द्वारा लाई गई समृद्धि योजना पहले आई संपत्ति कर की आम माफी योजना से काफी अलग है. पहले योजनाओं में सिर्फ ब्याज और जुर्माने को माफ किया जाता था, इस समृद्धि योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद सभी पुराना संपत्ति कर जिसमें कि 2004 से पहले का बकाया भी शामिल है (जब रेटेबल मूल्य आधारित व्यवस्था लागू थी), भी माफ होगा.

इसके साथ ही अगर किसी संपत्ति करदाता ने किसी भी पहले की योजना के अंतर्गत लाभ लिया है और उसमें कोई त्रुटि रह गई है तो उस त्रुटि के चलते उस योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा. नागरिक समृद्धि योजना का लाभ 31 मार्च 2023 तक उठा सकते हैं.

Advertisement

इसी कड़ी में संपत्ति कर संबंधी सभी लंबित मामलों के निपटान भी समृद्धि योजना के तहत किया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत अधिकृत और नियमित कॉलोनियों के संपत्ति मालिक रिहायिशी संपत्तियों का वर्तमान वर्ष एवं पिछले पांच वर्ष का संपत्ति कर का भुगतान करके संपत्ति कर संबंधी सभी देनदारियों का समाधान कर सकते हैं. इसके साथ ही गैर आवासीय संपत्तियों जैसे कि सभी वाणिज्यिक,औद्योगिक,संस्थागत, होटल/गेस्ट हाउस,स्कूल,फार्म हाउस एवं अन्य गैर आवासीय संपत्तियों के संदर्भ में वर्तमान वित्त वर्ष एवं पिछले 6 सालों के संपत्ति कर का भुगतान करके सभी लंबित संपत्ति कर संबंधी देनदारियों का समाधान कर सकते हैं.
 
निगम को मिल रहा समर्थन

दिल्ली नगर निगम की समृद्धि योजना को नागरिकों का अपार समर्थन मिल रहा है. अबतक 29,954 नागरिकों ने इस योजना का लाभ उठाकर अपने संपत्ति कर संबंधी मामलों का निपटान किया है, जिसमें से 4 मामले ऐसे हैं जो न्यायालय में लंबित थे. समृद्धि योजना के अंतर्गत 11 जनवरी 2023 तक 55.37 करोड़ रूपए का संपत्ति कर प्राप्त किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement