दिल्ली के 20 स्कूलों में सुबह-सुबह बम की धमकी, बेंगलुरु के 40 स्कूलों को भी थ्रेट मेल

दिल्ली और बेंगलुरु में 60 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस और फायर विभाग ने तुरंत जांच शुरू की. दिल्ली पुलिस मेल की जांच में जुटी है, जबकि कई स्कूलों की तलाशी पूरी हो चुकी है.

Advertisement
16 जुलाई को दिल्ली के सेंट थोमस स्कूल को मिली थी धमकी (Photo- PTI) 16 जुलाई को दिल्ली के सेंट थोमस स्कूल को मिली थी धमकी (Photo- PTI)

हिमांशु मिश्रा / सगाय राज

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

दिल्ली में आज फिर 20 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी सामने आई है. इनमें पश्चिम विहार इलाके का एक स्कूल, रोहिणी सेक्टर तीन के अभिनव पब्लिक स्कूल समेत शहर के कुल 20 से अधिक स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है. इधर बेंगलुरु के स्कूलों में भी 40 स्कूलों को थ्रेट मेल आए हैं.

धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही फायर विभाग और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गए और परिसरों की जांच शुरू कर दी. अब तक दस से ज्यादा स्कूलों में जांच पूरी हो चुकी है. साथ ही अब दिल्ली पुलिस मेल के ओरिजिन की जांच में भी जुटी है.

Advertisement

इस बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के 40 प्राइवेट स्कूलों में भी बम की धमकी मिली है. इनमें आरआर नगर और केंगेरी के स्कूलों में थ्रेट ईमेल मिले. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

इधर, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने ट्वीट कर राजधानी में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा- आज 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं! जरा सोचिए, बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को कितना सदमा झेलना पड़ रहा होगा. दिल्ली में भाजपा के हाथ में शासन के चारों इंजन हैं, फिर भी वह हमारे बच्चों को कोई सुरक्षा नहीं दे पा रही है. ये स्तब्ध करने वाला है.

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से दिल्ली में लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों से छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत है. हैरानी की बात यह है कि ये धमकियां ईमेल के जरिए भेजी जा रही हैं, जिन्हें लेकर दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते सतर्क हो गए हैं. 

Advertisement

इसी हफ्ते के पहले तीन दिन में 11 स्कूल और एक कॉलेज में ऐसा ही मेल आया था. इसके बाद आज शुक्रवार को फिर से 20 से अधिक स्कूलों को मेल आया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement