बीजेपी ने AAP के खिलाफ खोला मोर्चा, केजरीवाल को लेकर लगाई प्रदर्शनी

बीजेपी ने इस प्रदर्शनी में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले की तस्वीर लगाई है. दावा किया गया है कि इसमें 52 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इस प्रदर्शनी में बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री आवास के साथ सेल्फी लेते नजर आए.

Advertisement
बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शनी लगाई बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शनी लगाई

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

कथित शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत के बाद दिल्ली का सियासी पारा तेजी से बढ़ रहा है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ सड़कों पर मोर्चा खोल रखा है. दिल्ली बीजेपी ने कनॉट, प्लेस पालिका बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शनी लगाई है.

बीजेपी ने इस प्रदर्शनी में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले की तस्वीर लगाई है. दावा किया गया है कि इसमें 52 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इस प्रदर्शनी में बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री आवास के साथ सेल्फी लेते नजर आए.

Advertisement

'शराब से शीश महल' अभियान लॉन्च 

दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने आजतक से  बातचीत में कहा कि हमने इस प्रदर्शन में एक 3D मॉडल केजरीवाल का लगाया है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये बताएं कि क्या एक आम आदमी के घर में करोड़ों रुपए का स्विमिंग पूल होता है? अरविंद केजरीवाल के बंगले पर 52 करोड़ नहीं, बल्कि 150 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. केजरीवाल ने अपने सरकारी बंगले में सैकड़ों पेड़ कटवा डाले.

केजरीवाल पर साधा निशाना

विजेंद्र गुप्ता ने ये भी कहा कि 8 महीने से दिल्ली में सरकार नहीं है. ये कुशासन है. अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा एक सिर्फ ड्रामा है. पहले भी केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, आज भी वही सीएम हैं. दिल्ली को आम आदमी पार्टी से मुक्त करना है, भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा है और इसकी लड़ाई भाजपा लड़ रही है.

Advertisement

'जनता की अदालत नहीं, कार्यकर्ताओं की महफिल'

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि प्रदर्शनी में सेल्फी प्वाइंट बनाया है, ताकि जनता उनका महल देख सके कि किस तरह से केजरीवाल ने जनता के मेहनत की कमाई का करोड़ों रुपया अपने राजमहल पर खर्च किया. प्रवीण ने सवाल खड़े करते हुए यह भी कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जो दिल्ली में 'जनता अदालत' की बात कर रहे हैं, वह जनता की अदालत नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की महफिल है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement