दिल्ली में गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. मॉनसून की पहली बारिश में ही राष्ट्रीय राजधानी की सड़के पानी से लबालब भर गईं. दिल्ली में स्थिति कई मंत्रियों और नेताओं के घरों में भी बारिश का पानी भर गया है. जलभराव को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है, जहां बीजेपी और एमसीडी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रही है.
मानसून की पहली बारिश में तालाब बनी दिल्ली की सड़कों पर जलभराव को लेकर बीजेपी ने आप सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता दिल्ली सरकार से नाले और सीवर की सफाई को लेकर सवाल पूछ रहे हैं.
आप पर निशाना साधते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बयान जारी कर कहा कि आज दिल्ली जलमग्न हो गई है. लोग वीडियो भेज कर बीजेपी से मदद मांग रहे हैं और आप के विधायक लापता है.
इस्तीफा दें आतिशी: बीजेपी नेता
उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड की मंत्री आतिशी के पूरे इलाके में बुरा हाल है. दिल्ली के हर इलाके में पानी ही पानी है. आतिशी ने चार दिन उपवास किया और चार दिन से आराम कर रही हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, बीजेपी नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप नेता और विधायक कुलदीप कुमार ने ट्विटर पर लिखा, जनता के बीच सभी अधिकारियों के साथ 11 बजे कल्याणपुरी और 12 बजे मयूर विहार फेज -3 में भारी बारिश के कारण हुए जल भराव की जगह पर उपस्थित रहूंगा.
पिछली बार के मुकाबले बेहतर है स्थिति: महापौर
जलभराव पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "पिछली बार के मुकाबले स्थिति काफी बेहतर है. एक तरह से यह मॉनसून की पहली बारिश है. आज ऐसे सभी बिंदुओं की पहचान कर ली गई है. सभी विभाग और अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और जलभराव से प्रभावित सभी स्थानों पर काम चल रहा है. आज के बाद दिल्ली के लोगों को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली के साथ-साथ नगर निगम में भी सत्ता है. दिल्ली नगर निगम की मेयर ने दावा किया था कि इस बार जलभराव से निपटने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, दिल्ली की PWD और एमसीडी की सड़कों पर भारी जल भराव नजर आ रहा है.
पंकज जैन