दिल्ली: बारिश के बाद जलभराव पर BJP-AAP में तू तू-मैं मैं, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

दिल्ली में भारी बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है. कई इलाकों में जलभारव के बाद बीजेपी ने आप सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता दिल्ली सरकार से नाले और सीवर की सफाई को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक जलभराव वाली जगह पर अधिकारियों के साथ दौरा करने की बात कह रहे हैं. 

Advertisement
Waterlogging in Delhi due to heavy rainfall Waterlogging in Delhi due to heavy rainfall

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

दिल्ली में गुरुवार देर रात और शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. मॉनसून की पहली बारिश में ही राष्ट्रीय राजधानी की सड़के पानी से लबालब भर गईं. दिल्ली में स्थिति कई मंत्रियों और नेताओं के घरों में भी बारिश का पानी भर गया है. जलभराव को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है, जहां बीजेपी और एमसीडी की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रही है. 

Advertisement

मानसून की पहली बारिश में तालाब बनी दिल्ली की सड़कों पर जलभराव को लेकर बीजेपी ने आप सरकार का घेराव करना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेता दिल्ली सरकार से नाले और सीवर की सफाई को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. 
 
आप पर निशाना साधते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने बयान जारी कर कहा कि आज दिल्ली जलमग्न हो गई है. लोग वीडियो भेज कर बीजेपी से मदद मांग रहे हैं और आप के विधायक लापता है.

इस्तीफा दें आतिशी: बीजेपी नेता

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड की मंत्री आतिशी के पूरे इलाके में बुरा हाल है. दिल्ली के हर इलाके में पानी ही पानी है. आतिशी ने चार दिन उपवास किया और चार दिन से आराम कर रही हैं. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, बीजेपी नेताओं के आरोपों पर पलटवार करते हुए आप नेता और विधायक कुलदीप कुमार ने ट्विटर पर लिखा, जनता के बीच सभी अधिकारियों के साथ 11 बजे कल्याणपुरी और 12 बजे मयूर विहार फेज -3 में भारी बारिश के कारण हुए जल भराव की जगह पर उपस्थित रहूंगा.
 

Advertisement

पिछली बार के मुकाबले बेहतर है स्थिति: महापौर

जलभराव पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, "पिछली बार के मुकाबले स्थिति काफी बेहतर है. एक तरह से यह मॉनसून की पहली बारिश है. आज ऐसे सभी बिंदुओं की पहचान कर ली गई है. सभी विभाग और अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और जलभराव से प्रभावित सभी स्थानों पर काम चल रहा है. आज के बाद दिल्ली के लोगों को ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा. 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली के साथ-साथ नगर निगम में भी सत्ता है. दिल्ली नगर निगम की मेयर ने दावा किया था कि इस बार जलभराव से निपटने के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं. हालांकि, दिल्ली की PWD और एमसीडी की सड़कों पर भारी जल भराव नजर आ रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement