'मैंने सीएम पद की शपथ जरूर ली है लेकिन...', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलीं मुख्यमंत्री आतिशी

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य बदला है. केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ने का मौका दिया है. केजरीवाल की वजह से आज दिल्ली के लोगों को अपने परिवार के सदस्य का इलाज कराने के लिए गहने गिरवीं नहीं रखने पड़ते, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज होता है.

Advertisement
आतिशी ने सीएम पद की शपथ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की आतिशी ने सीएम पद की शपथ के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शपथ ग्रहण के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने मुझे दिल्ली के लोगों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है. मैंने आज सीएम पद की शपथ जरूर ली है, लेकिन ये हमारे लिए भावुक क्षण हैं, क्योंकि आज केजरीवाल के पद पर सीएम नहीं हैं. उन्होंने पिछले 10 साल में दिल्ली की तस्वीर को बदल दिया है. दिल्ली के आम लोगों की जिंदगी को बदल दिया है. केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले गरीब इंसान का दर्द समझा. 

Advertisement

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य बदला है. केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को शिक्षा और रोजगार में आगे बढ़ने का मौका दिया है. केजरीवाल की वजह से आज दिल्ली के लोगों को अपने परिवार के सदस्य का इलाज कराने के लिए गहने गिरवीं नहीं रखने पड़ते, क्योंकि सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज होता है. 

सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने केजरीवाल के खिलाफ षड्यंत्र रचा, उन पर झूठे मुकदमे लगाए. उन्हें 6 महीने से ज्यादा समय तक जेल में रखा. उन्हें तोड़ने की हर संभव कोशिश की, लेकिन केजरीवाल टूटे नहीं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी. वो भी ऐसे कानून (PMLA) में जिसमें जमानत लगभग असंभव होता है. 

आतिशी ने कहा कि हम सभी दिल्लीवालों को केजरीवाल को फिर से फरवरी में होने वाले चुनाव में सीएम बनाना है. अगर केजरीवाल सीएम नहीं बनेंगे, तो जो फ्री बिजली आज दिल्ली वालों को फ्री मिल रही है वो बीजेपी बंद कर देगी. सरकारी स्कूल बदहाल हो जाएंगे, मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे. अस्पतालों में इलाज बंद हो जाएगा, बसों में महिलाओं की फ्री यात्रा बंद हो जाएगी. जब से केजरीवाल दिल्ली गए, तब से दिल्ली के लोग परेशान रहे. उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि चूंकि केजरीवाल अब जेल से बाहर आ गए हैं, इसलिए हम भाजपा की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement