BJP को उम्मीद थी वो जीतेंगे मेयर चुनाव, हमने उनका प्लान फेल कर दिया: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दोस्तों आज से कई सदियों पहले कुरुक्षेत्र में धर्म युद्ध हुआ था, कौरवों और पांडवों के बीच में. कौरवों के पास अथा शक्ति, सेना और पैसा था. आने वाला दिल्ली चुनाव धर्मयुद्ध है. BJP को उम्मीद थी कि वो मेयर चुनाव जीतेंगे और पूरा सदन सिविक सेंटर से बीजेपी मुख्यालय रैली निकालता हुआ जाएगा.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर महत्वपूर्ण संदेश दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाला दिल्ली चुनाव धर्मयुद्ध है. मानकर चलिए कि 70 की 70 सीटों पर केजरीवाल ही चुनाव लड़ रहा है. 

Advertisement

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, दोस्तों आज से कई सदियों पहले कुरुक्षेत्र में धर्म युद्ध हुआ था, कौरवों और पांडवों के बीच में. कौरवों के पास अथा शक्ति, सेना और पैसा था. आने वाला दिल्ली चुनाव धर्मयुद्ध है. तीन दिन पहले इसका संकेत हम जब मिला, जब हम मेयर चुनाव जीते. BJP को उम्मीद थी कि वो मेयर चुनाव जीतेंगे और पूरा सदन सिविक सेंटर से बीजेपी मुख्यालय रैली निकालता हुआ जाएगा और वहां प्रधानमंत्री पहुंचकर ट्वीट करेंगे कि वो बस दिल्ली जीत ही गए. पांडवों के पास श्रीकृष्ण भगवान थे. हमारे पास भी भगवान हैं, मैं ये साबित करना चाहता हूं. आज दिल्ली के अंदर कमोबेश यही स्थिति है.

'धर्म युद्ध की तरह होगा दिल्ली चुनाव'

उन्होंने कहा कि ये जो आने वाला चुनाव एक तरह से धर्मयुद्ध है. इस बात का सबूत और संकेत मिल हम तीन दिन पहले मिला कि भगवान हमारे साथ है. जब मेयर का चुनाव हुआ. मेयर के चुनाव में इन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी. पूरा चक्रव्यूह रच कर आए थे. इतने तोड़ लिए, इतने खरीद लिए... पता नहीं क्या-क्या. इनका पूरा विश्वास था कि मेयर का चुनाव ये जीत रहे हैं. आखिरी वोट की गिनती तक इनके सबसे बड़े नेता वहां बैठे रहे और नतीजों का इंतजार करते रहे. 

Advertisement

केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने सिविक सेंटर से बीजेपी ऑफिस तक रैली निकालने की भी तैयारियां कर रखीं थीं. बीजेपी का सारा-का-सारा सदन उठकर वहां जाएगा और वहां प्रधानमंत्री भाषण देने आएंगे. लेकिन श्रीकृष्ण ने पता नहीं कौन-सा सुदर्शन चक्र चलाया और तीन वोट से हम जीत गए. 

'मैं आपको पूरी गारंटी देता हूं'

उन्होंने ये भी कहा कि 70 की 70 सीटों पर मानकर चलिए कि केजरीवाल ही चुनाव लड़ रहा है. मैं आपको पूरी गारंटी देता हूं कि टिकट किसी भी परिवार के सदस्य या भाई-भतीजावाद के आधार पर नहीं दिया जाएगा. टिकट केवल उस व्यक्ति को मिलेगा, जिसका काम अच्छा है और जिसकी क्षेत्र की जनता में छवि सकारात्मक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement