दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने नए रक्षा प्रोजेक्ट का रास्ता किया साफ, CM ने कहा- राष्ट्रहित के लिए दी मंजूरी

सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा राष्ट्रीय हित को बनाए रखेगी और हर संभव मदद करेगी. केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय हित में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, जिसमें परियोजना के निर्माण के लिए भूमि खाली करने के लिए पेड़ों को हटाने और ट्रांसप्लांट करने की अनुमति दी गई है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल-फाइल फोटो अरविंद केजरीवाल-फाइल फोटो

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक नए रक्षा प्रोजेक्ट के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है. उन्होंने प्रोजेक्ट वाले इलाके से हटाए जाने वाले पेड़ों के बदले 10 गुना पौधे लगाने की बात कही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय हित में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, जिसमें परियोजना के निर्माण के लिए भूमि खाली करने के लिए पेड़ों को हटाने और ट्रांसप्लांट करने की अनुमति दी गई है.

Advertisement

सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा राष्ट्रीय हित को बनाए रखेगी और हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिपूरक 10 गुना पेड़ लगाना अनिवार्य कर दिया है. 214 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जाएगा/साइट से हटा दिया जाएगा. इसके बदले 2140 नए पौधे लगाए जाएंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement