'यारों का यार...', अमर कटारिया को अंतिम विदाई देने आए दोस्त फफक पड़े, शोक में बंद रहे दिल्ली के मार्केट

Amar Kataria Funeral Delhi: अमर कटारिया अपने पीछे अपने 3 साल के बेटे और पत्नी समेत हंसा खेलता परिवार छोड़ गए. वह 34 साल के थे और भागीरथ पैलेस में उनका दवा का होलसेल कारोबार था. वहीं से सोमवार शाम को घर के लिए लौट रहे थे तभी वह ब्लास्ट का शिकार हो गए.

Advertisement
टैटू से हुई अमर कटारिया के शव की शिनाख्त.(Photo:ITG) टैटू से हुई अमर कटारिया के शव की शिनाख्त.(Photo:ITG)

आशुतोष कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

नई दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वाले दवा कारोबारी अमर कटारिया का अंतिम संस्कार मंगलवार को दिल्ली के कालकाजी श्मशान घाट पर किया गया. अमर दिल्ली के श्रीनिवास पुरी के रहने वाले थे और भागीरथ पैलेस में दवा की होलसेल की दुकान चलाते थे. उनके निधन के शोक में भागीरथ पैलेस और लाजपत राय मार्केट भी बंद रहे.

दरअसल, 34 साल के अमर कटारिया सोमवार शाम को अपनी होलसेल की दुकान से घर वापस लौट रहे थे, तभी वह हादसे का शिकार हो गए. वह अपने घर के इकलौते वारिस थे और अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन साल के मासूम बेटे को छोड़ गए हैं.

Advertisement

अंतिम विदाई देने आए उनके दोस्तों ने भारी मन से कहा कि अमर हंसमुख और जिंदादिल इंसान था. वह  'यारों का यार' था. अमर के जाने से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.  

पिता जगदीश कटारिया और मां के आगे अब जिंदगी अंधेरी सुरंग जैसी है. वहीं, 4 साल पहले आई दुल्हन के आगे अब अंधेरा सा छा गया है.  इसके अलावा मासूम बेटे के सिर से भी पिता का साया उठ चुका है. 

अंतिम संस्कार में जुटे लोग
कालकाजी श्मशान घाट पर आयोजित अंतिम संस्कार में क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मौजूद  रहे और अमर कटारिया को अश्रुपूरित विदाई दी गई.

सांसद का आश्वासन
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य राजपाल सिंह भी मौजूद रहे. सांसद ने इस दौरान कहा कि इस कृत्य के पीछे जो लोग हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे और देश के गृह मंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया है.

Advertisement

राजपाल सिंह का बयान
स्टैंडिंग कमेटी सदस्य राजपाल सिंह ने कहा, "अमर कटारिया हमारे परिवार का बच्चा था, इकलौता घर का वारिस था, जो इस दुखद हादसे में चला गया है."

बिजनेस पार्टनर के पिता का बयान
अमर के बिजनेस पार्टनर के पिता गोविंद लाल ने बताया कि अमर शाम 7 बजे दुकान से मेट्रो से श्रीनिवास पुरी आने के लिए निकला था, तभी यह हादसा हुआ और गर्दन में कुछ लगने से उसकी मौत हो गई. अमर की मौत ने उनके दोस्तों, परिजनों और पूरे कारोबारी समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement