दिल्ली के आदर्श नगर में DMRC क्वार्टर में भीषण आग, पति-पत्नी और 10 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में DMRC स्टाफ क्वार्टर में देर रात आग लगने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. यह हादसा मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास पांचवीं मंजिल पर हुआ. दमकल विभाग को रात 2:39 बजे सूचना मिली, छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई.

Advertisement
 DMRC स्टाफ क्वार्टर में आग से मासूम बच्ची समेत तीन की मौत (Photo: Representational) DMRC स्टाफ क्वार्टर में आग से मासूम बच्ची समेत तीन की मौत (Photo: Representational)

हिमांशु मिश्रा / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में डीएमआरसी के कर्मचारी क्वार्टर में भयानक आग लग गई, जिसमें एक पूरा परिवार जलकर झुलस गया. इस हादसे में पति-पत्नी और उनकी 10 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. घटना मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित डीएमआरसी के क्वार्टर में हुई है.

दमकल विभाग के अनुसार, रात 2:39 बजे आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. आग पांचवें फ्लोर पर लगी थी. दमकल की टीम जब अंदर दाखिल हुई तो तीनों लोगों के जल चुके शव वहां मिले. मृतकों की पहचान 42 साल के अजय, उनकी 38 साल की पत्नी नीलम और उनकी 10 साल की बेटी जान्हवी के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण घरेलू सामान से शार्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन मामले की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम और पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. परिजनों और आसपास के लोगों के बीच इस हादसे को लेकर भारी दुःख और शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एनकाउंटर... 69 गोलियां बरसाने वाले गिरोह के 2 शूटर गिरफ्तार

डीएमआरसी की सुरक्षा और संबंधित कार्यों से जुड़ा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवार को जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. आग बुझाने के बाद इलाके में सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदियां न हों.

इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है. पड़ोसी मृतक परिवार को शांत और मिलनसार बताते हैं. साथ ही, दिल्‍ली में लगातार हो रहे ऐसे अग्निकांडों ने आग सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस और दमकल विभाग की विस्तृत जांच के बाद ही इस हादसे के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement