अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी देशभर में प्रदर्शन कर रही है. गुरुवार को पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं ने देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच AAP ने बड़ा ऐलान किया है. पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 26 मार्च को आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री के आवास का घेराव करेगी.
उन्होंने कहा, 'इस साल होली का कार्यक्रम नहीं होगा. 25 मार्च को हम लोगों के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि देश में क्या हो रहा है. 23 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान AAP के नेता, कार्यकर्ता, मंत्री और 'तानाशाही के खिलाफ़ शहीदी पार्क में संकल्प लेंगे और 24 मार्च को पूरी दिल्ली में सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी PM का पुतला जलाएगी.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पूरे देश में लोग इस गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं... कल हमारे मंत्री, पार्षद, पदाधिकारी, INDIA ब्लॉक के नेता सभी लोग कल 10 बजे शहीदी पार्क पहुंचकर इस तानाशाही के खिलाफ देश को बचाने का संकल्प लेंगे... 25 मार्च को इस गिरफ्तारी के विरोध में हम होली कार्यक्रम स्थगित कर रहे हैं... 26 मार्च को हम प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे.'
इस मामले में हुई गिरफ्तारी
बता दें कि दिल्ली की नई शराब नीति नवंबर 2021 में लागू हो गई थी. लेकिन शुरू से ही ये नीति विवादों में रही. बाद में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें शराब नीति में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया. इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया. मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया. इस मामले में गिरफ्तार होने वाले केजरीवाल चौथे बड़े नेता हैं.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के बाद अब उद्धव ठाकरे का नंबर! BJP नेताओं का दावा- महाराष्ट्र में भी हुआ था शराब घोटाला
उनसे पहले पिछले साल 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हुए थे. पिछले साल ही 4 अक्टूबर को ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार किया. फिर इसी महीने 15 मार्च को ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के. कविता को भी गिरफ्तार कर लिया.
पंकज जैन