'केजरीवाल सरकार को गिराना चाहती है भाजपा', AAP नेता राघव चड्ढा ने लगाए आरोप

दिल्ली की 'फीडबैक यूनिट' में कथित अनियमितताओं को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज के बाद राघव चड्ढा ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, सबसे बड़ा सवाल भारत की एजेंसियों और भारत सरकार पर खड़ा होता है कि उपमुख्यमंत्री की जासूसी का 8 साल में पता नहीं कर पाए तो चीन और पाकिस्तान से क्या लड़ेंगे. 

Advertisement
आप सांसद राघव चड्ढा (फाइल फोटो) आप सांसद राघव चड्ढा (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

आप नेता मनीष सिसोदिया इन दिनों जेल में हैं. इसी बीच आप नेता सिसोदिया पर दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले के अलावा फीडबैक यूनिट से जासूसी के भी आरोप लग रहे हैं. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी अब केंद्र सरकार पर हमलावर है. आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने इसी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, सबसे बड़ा सवाल भारत की एजेंसियों और भारत सरकार पर खड़ा होता है कि उपमुख्यमंत्री की जासूसी का 8 साल में पता नहीं कर पाए तो चीन और पाकिस्तान से क्या लड़ेंगे. 

Advertisement

राघव चड्ढा ने कहा कि NIA, RAW के बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई करें. चड्ढा बोले कि आरोप ऐसा लगाओ कि लोग भरोसा भी करें. ये जासूसी के नाम पर FIR दर्ज इसलिए की गई है ताकि मनीष सिसोदिया जेल से बाहर न आ पाएं.आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा का कहना है कि इनका बस एक ही मकसद है कि कुछ भी करके मनीष सिसोदिया को जेल में रखा जाए.

सुरक्षा एजेंसियों पर खड़े किए सवाल

उन्होंने कहा, चीन भारत की जमीन पर कब्जा करता है, पाकिस्तान नापाक कोशिश करता है लेकिन एजेंसी मनीष सिसोदिया को जेल में डालने में व्यस्त है. राघव चड्ढा ने सवाल खड़े किए क्या देश की इंटेलिजेंस एजेंसियां 8 साल तक सो रही थीं और एक आधे राज्य का आधा उपमुख्यमंत्री जासूसी करवा रहा था और एजेंसियों को भनक नहीं लगी.

Advertisement

ठग किरण पटेल को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

वे आगे बोले कि अभी हमने देखा कि गुजरात से BJP के साधारण कार्यकर्ता किरण पटेल कश्मीर में सरकारी पैसे का इस्तेमाल कर मौज कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर की पुलिस और सुरक्षा को भेदने वाले की जांच करने की बजाय मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने स्पष्ट कहा, BJP के पास जासूसी आरोप में कोई केस या सबूत नहीं हैं.

क्या है फीडबैक यूनिट का मामला?

बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली सरकार की 'फीडबैक यूनिट' में कथित अनियमितताओं को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है. आरोप है कि आप सरकार ने 2015 में एक फीडबैक यूनिट बनाई थी और इससे कई लोगों की जासूसी की गई. आरोप मुख्यतः विपक्ष पर जासूसी कराने का है. यह भी आरोप है कि इस यूनिट में भर्ती के लिए केंद्र सरकार से अनुमति भी नहीं ली गई थी. कहा जा रहा है कि सीबीआई ने इस मामले में जो एफआईआर दर्ज की है उसमें मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर-1 बनाया है. इस मामले में सीबीआई ने 14 मार्च को केस दर्ज किया था.

'सरकार गिराना चाहती है भाजपा'

इसके अलावा आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने यह भी आरोप लगाया है कि राघव चड्ढा ने कहा, 'दिल्ली विधानसभा में BJP द्वारा नो कॉन्फिडेंस मोशन लाकर केजरीवाल सरकार गिराना चाहती है. BJP अब AAP विधायकों को BJP में शामिल होने का लालच और धमकी दे रही है. No Confidence Motion के सपोर्ट के लिए BJP ने AAP के कई विधायकों से संपर्क किया है.' 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement