MCD स्थायी समिति के चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे AAP पार्षद, सिसोदिया बोले- लोकतंत्र का कत्लेआम कर रही BJP

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने कहा कि आज का स्थायी समिति का चुनाव अवैध है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी के सदस्य दिल्ली के विधायकों के अधिकारों का हनन, वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और आज होने वाले मतदान से आप पार्षद दूर रहेंगे.

Advertisement
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की एक रिक्त सीट पर आज होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी के पार्षद हिस्सा नहीं लेंगे. इससे पहले महापौर शैली ओबेरॉय ने पांच अक्टूबर तक के लिए चुनाव स्थगित कर दिया था, लेकिन उपराज्यपाल ने गुरुवार देर रात एक आदेश जारी करते हुए आज चुनाव कराने का निर्देश दिया.

इस पूरे मामले पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने 1 बजे होने वाले स्थायी समिति के चुनावों को “अवैध” बताया और आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर भाजपा लोकतंत्र का कत्लेआम कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.

Advertisement

एलजी के निर्देश पर काम कर रहे हैं कमिश्नर

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'एमसीडी कमिश्नर ने आदेश दिया है कि एमसीडी के अतिरिक्त कमिश्नर स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के पीठासीन अधिकारी होंगे. एमसीडी कमिश्नर एलजी के निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं और एलजी भाजपा के निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं. नौकरशाह एमसीडी के निर्वाचित सदस्यों की बैठक कैसे आयोजित कर सकता है?  कोई सचिव स्तर का नौकरशाह संसदीय बैठक की अध्यक्षता कर सकता है?'

यह भी पढ़ें: दिल्ली में एमसीडी की स्थायी समिति क्यों है मेयर से भी ज्यादा ताकतवर?

मनीष सिसोदिया ने कहा कि  मसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार दिल्ली के अनिल मसीह की तरह काम कर रहे हैं और उन्होंने एलजी वीके सक्सेना के निर्देश पर आदेश पारित किया है. सिसोदिया ने सवाल उठाते हुए कहा, 'एलजी, कमिश्नर के पास ये अधिकार नहीं हैं. अगर मेयर और डिप्टी मेयर किसी कारण से उपलब्ध नहीं हैं, तो पार्षदों में से कोई एक ही बैठक आयोजित कर सकता है. क्या आप एक नौकरशाह को संसदीय सत्र का अध्यक्ष बनाएंगे.'

Advertisement

विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा- सिसोदिया

वहीं दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने कहा कि आज का स्थायी समिति का चुनाव अवैध है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी के सदस्य दिल्ली के विधायकों के अधिकारों का हनन, वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और आज होने वाले मतदान से आप पार्षद दूर रहेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement