दिल्ली में 3 सीटें देने को राजी तो गुजरात में 1 और हरियाणा में 3 सीटें चाहती है AAP, कांग्रेस के सामने रखा प्रस्ताव

इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की बैठक के बाद दोनों पार्टी के नेताओं के तेवर कुछ नरम नजर आ रहे हैं. सूत्रों का कहना है आप दिल्ली में कांग्रेस को 3 सीटें देने को तैयार है.

Advertisement
आप और कांग्रेस की दिल्ली में बैठक. आप और कांग्रेस की दिल्ली में बैठक.

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अब जानकारी आ रही है कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के नेता कांग्रेस के गठबंधन कमेटी से मिले हैं. इसके बाद से ही कांग्रेस और आप नेताओं के बीच तूतू-मैंमैं पर ब्रेक लग गया है.

दिल्ली में होना चाहिए इंडिया ब्लॉक का ऑफिस: AAP

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, आप और कांग्रेस के गठबंधन कमेटी से मुलाकात के बाद दोनों पार्टी के नेताओं के तेवर में नरमी नजर आ रही है. दोनों पार्टी के बीच चर्चा के दौरान पंजाब, गोवा, हरियाणा में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले को लेकर भी ज्रिक हुआ है. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि दिल्ली में एक ऑफिस होना चाहिए, जहां इंडिया ब्लॉक के नेता आकर आपस में मिलकर मीटिंग कर सकें.

दिल्ली में कांग्रेस को मिल सकती हैं इतनी सीट

दरअसल, कांग्रेस के सामने आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में तीन सीटें देने का प्रस्ताव रखा है. सूत्रों का कहना है कि आप ने गुजरात में एक, हरियाणा में 3 और गोवा में एक सीट की मांग की हैं और कहा कि लेकिन उन्हें इन राज्यों में अपना दिल बड़ा रखना होगा. आप ने बैठक में यह भी कहा कि पंजाब में आप कांग्रेस को 6 सीटें देने को तैयार है.  हालांकि, अभी इसको लेकर आगे भी चर्चा होनी है.

वहीं, पंजाब ने आप और कांग्रेस की राज्य इकाई में घमासान मचा हुआ है और दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने को तैयार नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement