दिल्ली के दयालपुर में देर रात गिरी चार मंजिला इमारत, 4 लोगों की मौत, मलबे से निकाले गए 18 लोग

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. रात करीब 3 बजे यहां के शक्ति विहार इलाके में चार मंजिला इमारत भराभरा कर गिर गई. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. यह इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

Advertisement
दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक चार मंजिला इमारत ढह गई. (Aajtak Photo) दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक चार मंजिला इमारत ढह गई. (Aajtak Photo)

इसरार अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. रात करीब 3 बजे यहां के शक्ति विहार इलाके में स्थि​त एक चार मंजिला इमारत भराभरा कर गिर गई. बता दें कि यह इलाका मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. 

इमारत के गिरने से करीब दो दर्जन लोग मलबे में दब गए. एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा के मुताबिक इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान चांदनी, दानिश, रेशमा और नावेद के रूप में हुई है. फिलहाल 18 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है जिनमें से 14 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी भी कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं.

Advertisement

एनडीआरएफ, डॉग स्क्वाड, दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं. एक चश्मदीद ने बताया कि इमारत पुरानी या जर्जर हालत में नहीं थी बल्कि अच्छी कंडीशन में थी लेकिन यह प्लॉट 'L' शेप में था जो संभवत: बिल्डिंग के गिरने की एक वजह हो सकता है.

दिल्ली फायर सर्विस के एक कर्मी ने बताया कि हमें रात करीब 2:50 बजे एक मकान के ढहने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे तो पाया कि पूरी इमारत ढह गई है और लोग मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विस लोगों को बचाने के लिए काम कर रही है. 
---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement