पिता का छूटा हाथ, भीड़ देख किनारे हुई बच्ची, फिर धक्का लगने से सिर में घुसी लोहे की रॉड... दिल्ली भगदड़ की दर्दनाक कहानी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ में सात साल की मासूम रिया की भी मौत हो गई. उस दर्दनाक मंजर को याद कर उसके पिता भावुक हो गए और बताया कि भीड़ की वजह से बेटी का हाथ उनके हाथ से छूट गया. इसी दौरान भीड़ ने उसे धक्का दे दिया जिसके बाद किनारे में एक लोहे की रॉड उसके सिर में घुस गई. बच्ची की अस्पताल में मौत हो गई.

Advertisement
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बच्ची की मौत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में बच्ची की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें सागरपुर की रहने वाली 7 साल की मासूम रिया की भी जान चली गई. मौत के उस दर्दनाक मंजर को याद करते हुए उसके पिता ओपिल सिंह भावुक हो गए और रुंधे गले से बताया कि प्लेटफार्म नंबर 14 पर भगदड़ कैसे मची.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मचा तो वह प्रयागराज जानेवाली ट्रेन को  छोड़कर घर वापसी के लिए पुल की सीढ़ी पर चढ़ने लगे. इसी दौरान सामने से सैकड़ों लोग आ रहे थे और अपना-अपना सामान भी फेंकते हुए भाग रहे थे.

इसी दौरान उनकी बच्ची का हाथ उनके हाथ से छूट गया और वो सीढ़ी के साथ वाले खाली हिस्से में घुस गई जहां भीड़ की दबाव की वजह से लोहे का एक रॉड उसके सिर में घुस गया. इसके बाद उसके परिवार वाले बच्ची को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसे लेकर इधर-उधर भागते रहे लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

बाद में वो खुद आधे घंटे के बाद अपनी बेटी रिया को लेकर किसी तरह अस्पताल पहुंच पाए जहां उसकी मौत हो गई. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां थीं जिसमें रिया छोटी बेटी थी. उसकी मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है.

Advertisement

मृतक बच्ची के पिता ने कहा, स्टेशन पर जब काफी भीड़ हो गई तो हम वापस घर आने के लिए सीढ़ी पर चढ़ने लगे, 5 से 6 सीढ़ी ही चले थे ऊपर से हजारों की भीड़ सामान फेंकते हुए आगे बढ़ रहे थे. मेरी बेटी किनारे में चली गई और वहां निकला एक रॉड उसके सिर में घुस गया.

 

---- समाप्त ----
इनपुट - मनोरंजन कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement