दिल्ली के नरेला इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है. यह वारदात शनिवार रात की बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस को सूचना मिली कि नरेला इलाके में सड़क से कुछ दूरी पर जंगल में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची टीम को मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि शव का कुछ हिस्सा जल हुआ है, जिसको देखकर आशंका है कि शव को जलाने की कोशिश की गई है.
'शव के कुछ दूर मिली बाइक'
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नरेला निवासी 20 वर्षीय कपिल दहिया के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि शव से दस मीटर की दूरी पर एक रॉयल एनफील्ड बाइक भी जमीन पर गिरी मिली है.
नरेला थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कई लोगों से पूछताछ कर रही है.
इसी बीच एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने केवाईसी विवरण अपडेट करने के बहाने वरिष्ठ नागरिकों को ठगने के आरोप में पश्चिम बंगाल से 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि वह (माल्या दास) 2021 में दिल्ली में दर्ज एक मामले में वांछित था, जिसमें 1.5 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी शामिल थी. उन्होंने बताया कि वह करीब चार साल से गिरफ्तारी से बच रहा था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि किशनगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया और बाद में अक्टूबर 2024 में इसे साइबर थाने में ट्रांसफर कर दिया गया.
हिमांशु मिश्रा