छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई शराब घोटाले के सिलसिले में की जा रही है. ईडी की टीम सुबह-सुबह चैतन्य बघेल के आवास पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी मुख्य रूप से यह पता लगाने के लिए है कि क्या कोई राशि कथित तौर पर उनके बेटे के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री तक पहुंची थी.