आज छत्तीसगढ़ में दो बड़ी सियासी हलचल हो रही हैं. भारतीय जनता पार्टी का चिंतन शिविर आज से शुरू हो रहा है, जो 9 जुलाई तक चलेगा. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे और कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी का जुटान सरगुजा में है, जबकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस भी दमखम दिखाएगी.